पिछले साल आरसीबी के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने बताया था पीएसएल को आईपीएल से बेहतर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मांगनी पड़ी माफी

साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं। स्टेन ने इस दौरान आईपीएल को लेकर एक बयान दिया था जो सुर्खियों में है।

By अमित कुमार | Published: March 03, 2021 4:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देपिछले सीजन आईपीएल में डेल स्टेन विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा थे।डेल स्टेन अपने एक बयान के कारण फैंस के निशाने पर आ गए हैं। डेल स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 3.25 की इकॉनमी के साथ 439 विकेट लिए हैं।

दुनियाभर के क्रिकेटर आईपीएल में खेलने के लिए बेताब रहते हैं। हर कोई इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहता है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को आईपीएल से बेहतर करार दिया था। हालांकि, इसके लिए उन्होंने आज यानी वुधवार को क्रिकेट फैंस से माफी मांग ली है। 

डेल स्टेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आलोचना करने के लिए बुधवार को माफी मांगते हुए कहा कि उनका दुनिया के सबसे बड़े फ्रेंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट को ‘नीचा दिखाने या अपमान करने’ का कोई इरादा नहीं था। स्टेन ने कहा कि उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया कि आईपीएल में पैसों की बात के बीच कई बार क्रिकेट को भुला दिया जाता है। 

स्टेन ने ट्वीट किया कि मेरे करियर में आईपीएल शानदार रहा, अन्य खिलाड़ियों के लिए भी। मेरा इरादा कभी इसे नीचा दिखाने, अपमान करने या किसी अन्य लीग से तुलना करने का नहीं था। सोशल मीडिया और शब्दों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने से कई बार ऐसा हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर मैंने इससे किसी को निराश किया है तो इसके लिए काफी मांगता हूं। 

स्टेन ने पाकिस्तान सुपर लीग छह के इतर दावा किया था कि आईपीएल में खेल से अधिक पैसे को महत्व दिया जाता है जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। स्टेन इस लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं। स्टेन ने कहा था कि यह उन कारणों में से एक है जिसके कारण वह नियमित रूप से इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेते। 

टॅग्स :डेल स्टेनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल ऑक्शनIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या