डेल स्टेन ने कहा, 'सचिन को 190 के स्कोर पर कर लिया था आउट', पर आंकड़े दिखाते हैं 'झूठा' है दावा

Dale Steyn, Sachin Tendulkar: स्टार दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज डेल स्टेन ने दावा किया है कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को ग्वालियर वनडे में 190 के स्कोर पर आउट कर लिया था, पर आंकड़े कहते हैं कुछ और कहानी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2020 7:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में खेले गए वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में ठोका था दोहरा शतकडेल स्टेन ने उस मैच में सचिन को 31 गेंदें फेंकी थी, एक बार भी नहीं की थी LBW की अपील

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया था, लेकिन अब तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दावा किया है कि जब सचिन दोहरे शतक के करीब थे तो उन्होंने इस स्टार बल्लेबाज को आउट कर दिया था।

स्टेन ने दावा कि जब सचिन 190 के आसपास बैटिंग कर रहे थे और अपने दोहरे शतक के करीब थे तो अंपायर इयान गोल्ड ने उनकी एलबीडब्ल्यू की अपील भारतीय दर्शकों के डर से ठुकरा दी थी।

स्टेन का सचिन को 190 के स्कोर पर आउट करने दावा गलत!

लेकिन अगर ग्वालियार में खेले गए उस मैच के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टेन का ये दावा गलत साबित होता दिखता है। स्टेन ने उस मैच में सचिन तेंदुलकर को 31 गेंदें फेंकी थी और इनमें से एक बार भी इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने सचिन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की करीबी अपील नहीं की थी। स्टेन ने सचिन के 190 से 200 के स्कोर के बीच में उन्हें केवल तीन गेंदें फेंकी थी और सचिन ने ये तीनों ही गेंदें बल्ले से खेली थी। हकीकत ये है कि उस मैच में स्टेन द्वारा सचिन को फेंकी गई कुल 31 गेंदों में से एक पर भी एलबीडब्ल्यू की अपील नहीं की गई थी।

स्टेन ने स्काई स्पोर्ट क्रिकेट पॉडकास्ट में जेम्स एंडरसन से कहा, 'तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक बनाया था, और ये हमारे खिलाफ ग्वालियर में थे। और वास्तव में मुझे याद है कि जब वह 190 के स्कोर पर थे तो मुझे लगता है कि मैंने उन्हें आउट कर दिया था। इयान गोल्ड अंपायर थे, और उन्होंने नॉट आउट दे दिया।'

स्टेन ने कहा, 'और मैंने पूछा कि आपने उन्हें आउट क्यों नहीं दिया? और उन्होंने इशारा किया, चारों तरफ देखो-अगर मैंने उन्हें आउट दे दिया तो मैं होटल वापस नहीं जा पाऊंगा।'

सचिन ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में खेले गए उस मैच में 200 रन की नाबाद पारी खेलते हुए वनडे इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था। भारत ने उस मैच में 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और दक्षिण अफ्रीका को 248 रन पर समेटते हुए 153 रन से विशाल जीत दर्ज की थी। 

टॅग्स :डेल स्टेनसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या