CWC ODI World Cup 2023: विश्व कप फाइनल में मिली हार की टीस लंबे समय तक सालती रहेगी, कुलदीप ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, पढ़े

CWC ODI World Cup 2023:  भारत को 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2023 01:56 PM2023-11-23T13:56:03+5:302023-11-23T13:57:07+5:30

CWC ODI World Cup 2023 kuldeep yadav write journey from Chennai to Ahmedabad ended disappointing result but we take pride in our achievements over the six weeks | CWC ODI World Cup 2023: विश्व कप फाइनल में मिली हार की टीस लंबे समय तक सालती रहेगी, कुलदीप ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, पढ़े

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई से अहमदाबाद तक हमारी यात्रा का नतीजा निराशाजनक रहा, लेकिन हमें छह हफ्तों की अपनी उलब्धियों पर गर्व है।दर्द के बावजूद हम अगले मौके के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।हार का दर्द सालता रहेगा लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा, जीवन चलता रहता है और पीड़ा से उबरने में समय लगता है।

CWC ODI World Cup 2023: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया से विश्व कप फाइनल में मिली हार की टीस लंबे समय तक सालती रहेगी और यह उन्हें अगले मौके तक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती रहेगी। भारत को 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

कुलदीप ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘चेन्नई से अहमदाबाद तक हमारी यात्रा का नतीजा निराशाजनक रहा, लेकिन हमें छह हफ्तों की अपनी उलब्धियों पर गर्व है। इस दर्द के बावजूद हम अगले मौके के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ कलाई के इस स्पिनर ने लिखा, ‘हार का दर्द सालता रहेगा लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा, जीवन चलता रहता है और पीड़ा से उबरने में समय लगता है।’

कुलदीप ने कहा कि इस हार से निपटना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘विश्व कप काफी खूबसूरत था लेकिन ऐसा लगता है कि भगवान की कुछ और ही योजना थी। अब ‘स्विच ऑफ’ करके ‘रिचार्ज’ होने का समय है। इस हार से निपटना मुश्किल है, लेकिन आगे की यात्रा के लिए हमारा भरोसा कायम है।’

कुलदीप ने विश्व कप में भारत के सभी 11 मैच खेले और 15 विकेट झटके। भारत ने लगातार 10 मैच जीते लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा घरेलू समर्थकों के सामने हुए फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। कुलदीप ने कहा, ‘हमारे सहयोगी स्टाफ का शुक्रिया, हम हर प्रतिद्वंद्वी से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थे।

और उनकी प्रतिबद्धता ने बतौर खिलाड़ी हमारा भरोसा बढ़ाया।’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी नौ स्टेडियम में प्रशंसकों के प्यार ने हमारे दिल को छू लिया और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ से बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। हम दुनिया भर के जुनूनी प्रशंसकों और हर भारतीय परिवार के समर्थन के लिए आभारी हैं। ’’

Open in app