IPL फाइनल में भुवनेश्वर ने किया ये बड़ा कमाल, 8 साल पहले किसी गेंदबाज ने किया था ऐसा

आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में भुवनेश्वर ने ऐसा कमाल किया जो अब तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ चार गेंदबाज ही कर पाए थे।

By सुमित राय | Published: May 27, 2018 11:02 PM

Open in App

आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा कमाल किया जो अब तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ चार गेंदबाज ही कर पाए थे। हालांकि इसी मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए लुंगी एंगिडी ने भी यह कमाल किया था।

भुवनेश्वर और लुंगी ने आईपीएल 2018 के फाइनल मैच में मेडन ओवर डालकर ये कमाल किया। इससे पहले सिर्फ तीन बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए थे और आखिरी बार ऐसा साल 2010 के फाइनल में हुआ था।

आईपीएल फाइनल में मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार - आईपीएल 2018 फाइनललुंगी एंगिडी -  आईपीएल 2018 फाइनलरविचंद्रन अश्विन -  आईपीएल 2010 फाइनलरेयान हैरिश -  आईपीएल 2009 फाइनलमखाया नतिनी - आईपीए 2008 फाइनल

भुवी-लुंगी का आईपीएल में प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2018 फाइनल में चार ओवर में 17 रन देकर सबसे किफायती गेंदबाज रहे, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वहीं लुंगी एंगिडी ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

आईपीएल 2018 में खेले 12 मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने 9 विकेट अपने नाम किया। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 26 रन देकर 3 विकेट रहा। वहीं लुंगी ने आईपीएल 2018 में खेले 7 मैचों में 11 विकेट लिया। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 10 रन देकर 4 विकेट रहा।

ट्रेंट बोल्ट ने डाला था इस साल का पहला मेडन

आईपीएल 2018 का पहला मेडन ओवर दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट ने फेंका था। कोलकाता के खिलाफ बोल्ट ने मैच का पहला ओवर फेंकते हुए आईपीएल 2018 का पहला मेडन ओवर फेंका। बोल्ट ने यह मेडन ओवर धुआंधार खिलाड़ी क्रिस लिन के सामने फेंका था।

टॅग्स :भुवनेश्वर कुमारलुंगी एंगिडीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या