CSK vs SRH: हैदराबाद पर फिर भारी पड़े धोनी के धुरंधर, 7 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान धोनी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए और चेन्नई के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई सुपर किंग्स ने ठोस शुरुआत के दम पर इसे आसानी से हासिल कर लिया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 21, 2023 22:53 IST2023-04-21T22:51:27+5:302023-04-21T22:53:05+5:30

CSK vs SRH Chennai Super Kings beat Sunrisers Hyderabad by wicket ipl 2023 | CSK vs SRH: हैदराबाद पर फिर भारी पड़े धोनी के धुरंधर, 7 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Highlightsचेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरायासनराइजर्स हैदराबाद ने दिया था 135 रन का लक्ष्यसीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट

CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को  7 विकेट से हरा दिया। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया गया।  मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान धोनी ने पहले गेंदबाजी  का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 134 रन बनाए और चेन्नई के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब 6 मैच में 4 जीत लिए हैं और उसके 8 अंक हो गए हैं। सीएसके ने 18.4 ओवर में मैच अपने नाम किया। कॉनवे 77 रन बनाकर नाबाद रहे।

135 रन के लक्ष्य का सामना करने उतरी कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने चेन्नई को ठोस शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 7 ओवर में ही 66 रन जोड़ दिए। सीएसके के सलामी बल्लेबाजों के सामने हैदराबाद के गेंदबाज बेबस नजर आए और दोनों ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए। कॉन्वे ने 33 गेंदों में 50 रन पूरे किए।  रुतुराज गायकवाड़ 35 रन बनाकर रन आउट हुए।

इससे पहले पहली पारी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह हैरी ब्रूक के साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए थे। आकाश सिंह पांचवां ओवर लेकर आए। उन्होंने दूसरी गेंद पर हैरी ब्रूक को बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। हैरी ब्रूक 13 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। रवींद्र जडेजा 10वां ओवर लेकर आए। जडेजा ने दूसरी ही गेंद पर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। उन्होंने अभिषेक शर्मा को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। अभिषेक शर्मा 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए।

राहुल त्रिपाठी को भी रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जडेजा ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजकर तीसरा विकेट झटक लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के कभी भी सेट नहीं दिखे और सीएसके के स्पिन गेंदबाजों के सामने जूझते रहे। मैनेजमेंट का मयंक को नीचे भेजने का फैसला भी समझ से परे रहा।

ऐसी थी प्लेइंग 11

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, मयंक मार्कंडे।

Open in app