रोहित शर्मा (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हरा दिया। मुंबई की 11 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 14 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की 12 मैचों में यह चौथी हार और वह अब भी 16 अंकों के साथ नंबर एक पर बनी हुई है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सुरेश रैना ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.4 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, अंनुकूल राय, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह ।
चेन्नई सुपर किंग्स : सुरेश रैना (कप्तान), मुरली विजय, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, ध्रुव शौरी, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सैंटनर, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।