CSK IPL 2023: इस खिलाड़ी ने किया कमाल, आईपीएल में सीएसके के लिए चौथे सबसे युवा डेब्यू प्लेयर, देखें लिस्ट

CSK IPL 2023:16वें सत्र का आगाज होगा तो प्रतियोगिता में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम के कारण मैच में 12 खिलाड़ी खेलेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 31, 2023 19:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल में सीएसके के लिए सबसे युवा पदार्पण करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। केवल 20 साल 141 रन में डेब्यू कर इतिहास रच दिया।  चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के युवा खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरगेकर ने कमाल कर दिया। केवल 20 साल 141 रन में डेब्यू कर इतिहास रच दिया। आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे युवा पदार्पण करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। 

आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे युवा पदार्पण करने वाले खिलाड़ी:

अभिनव मुकुंद (18 साल, 139 दिन, 2008)

अंकित राजपूत (19 साल 123 दिन 2013)

मथिसा पथिराना 2022 (19 साल, 148 दिन, 2022)

राजवर्धन हैंगरगेकर (20 साल, 141 दिन, 2023)।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आईपीएल के मौजूदा सत्र में पहली बार ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि टीम कमर से ऊपर की नोबॉल और वाइड के लिए भी डीआरएस का इस्तेमाल कर पाएगी।

टॅग्स :आईपीएल 2023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्सएमएस धोनी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या