खिलाड़ियों को दबाव से निबटने में मदद के लिये क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने पहल की

By भाषा | Updated: May 17, 2021 15:04 IST

Open in App

मुंबई, 17 मई शहर के क्रिकेटर्स फाउंडेशन ने मुंबई के युवा खिलाड़ियों के क्रिकेट जैसे प्रतिस्पर्धी खेलों में दबाव और चिंता से निबटने में मदद करने के लिये एक पहल शुरू की है।

फाउंडेशन के चेयरमैन मकरंद वेंगांकर ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि यह पहल अप्रैल में माइंडस्पोर्ट्स के साथ मिलकर शुरू की गयी और इसमें मानसिक प्रशिक्षण सत्र भी शामिल हैं।

शहर के 12 लड़कों के पहले बैच ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े छह अभ्यास सत्र पूरे कर लिये हैं। ये अभ्यास सत्र मुग्धा बावरे और खेल मनोचिकित्सकों की उनकी टीम ने संचालित किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या