माना जाता था धोनी का उत्तराधिकारी, ऋषभ पंत बोले- माही मुझे कभी भी पूरा समाधान नहीं देते...

कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। इस बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत की...

By भाषा | Updated: May 2, 2020 14:06 IST

Open in App

महेन्द्र सिंह धोनी को अपना मार्गदर्शक बताते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि विश्व कप विजेता कप्तान अपने तरीके से युवा खिलाड़ियों की मदद करते है लेकिन किसी समस्या का पूर्ण समाधान देने की जगह खुद हल ढूढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था लेकिन सीमित ओवरों के प्रारूप में लोकेश राहुल ने उनकी जगह ले ली, जिससे इस युवा खिलाड़ी को अंतिम एकदश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा, ‘‘वह (धोनी) मैदान के अंदर और बाहर मेरे मार्गदर्शक की तरह हैं। मैं किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकता हूं लेकिन वह मुझे कभी भी पूर्ण समाधान नहीं देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए भी है कि मैं पूरी तरह उन पर निर्भर ना रहूं। वह केवल संकेत देते हैं, जिससे मुझे हल निकालने में मदद मिलती है। वह बल्लेबाजी में मेरे पसंदीदा जोड़ीदारों में से एक हैं। उनके साथ हालांकि बल्लेबाजी का मौका कम ही मिलता है।’’

टॅग्स :ऋषभ पंतइंस्टाग्रामकोरोना वायरसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या