क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश’ का निर्देशन अब श्रीजीत मुखर्जी करेंगे

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:55 IST

Open in App

मुंबई, 22 जून क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ का निर्देशन राहुल ढोलकिया के हटने के बाद अब फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी करेंगे।

अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म की शूटिंग के कार्यक्रम में कोविड महामारी के कारण बदलाव होने पर ढोलकिया इससे अलग हो गए।

वायकॉम 18 स्टूडियोज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजीत आंधरे ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘परजानिया’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों को लेकर चर्चित रहे ढोलकिया इस बायोपिक का निर्देशन नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह इस बारे में आश्वस्त हैं कि मुखर्जी इस फिल्म के साथ न्याय करेंगे।

बांग्ला फिल्म ‘जातिश्वर’ और ‘गुमनामी’ को लेकर चर्चा में रहे मुखर्जी ने कहा कि वह मिताली के जीवन से हमेशा ही प्रेरित हुए हैं और उनकी बायोपिक का निर्देशन करने को लेकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या