हरभजन सिंह ने उड़ाया 'कोरोना वैक्सीन' का मजाक, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई फटकार

कोरोना वैक्सीन को लेकर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सवाल खड़े किए हैं, जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 03, 2020 4:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोरोना के केस 95 लाख पार।हरभजन सिंह ने कोरोना वैक्सीन को बताया गैर-जरूरी।ट्वीट को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुए हरभजन सिंह।

देश में कोविड-19 के मामले 3 दिसंबर को 95 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 89.73 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई है।

हरभजन सिंह ने कोरोना वैक्सीन को बताया गैर-जरूरी

इस बीच भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अपने एक ट्वीट को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं। भज्जी इस ट्वीट में कोरोना वैक्सीन की जरूरत पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं, जिस पर उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।

हरभजन सिंह ने आखिर ऐसा क्या लिखा?

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, "फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की एक्युरेसी- 94 प्रतिशत, मोडेर्ना वैक्सीन- 94.5 प्रतिशत, ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90 प्रतिशत....भारतीयों का रिकवरी रेट (बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत...क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है?"

सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

इस बात पर सोशल मीडिया पर लोगों ने भज्जी को जमकर लताड़ा। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि फिर क्रिकेट मैदान पर भी गार्ड जैसे सुरक्षा उपकरण की क्या जरूरत है?

देशभर में कोरोना के केस 95 लाख पार

एक दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए। वहीं 526 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई। 

आंकड़ों के अनुसार देश में 89,73,373 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। 

टॅग्स :हरभजन सिंहभारतीय क्रिकेट टीमकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या