इंडियन क्रिकेटर ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की कार, 3 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड

कार्तिक ने हाल ही में बिग ब्वॉय टोएज से नई चमचमाती पोर्श-911 टर्बो एस कार खरीदी है। वह इसके मालिक बनने का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं।

By IANS | Updated: March 9, 2018 18:56 IST

Open in App

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान चुने गए दिनेश कार्तिक ने अपनी खुशी को अलग अंदाज में बयां किया। कार्तिक ने हाल ही में बिग ब्वॉय टोएज से नई चमचमाती पोर्श-911 टर्बो एस कार खरीदी है। वह इसके मालिक बनने का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं।

कार्तिक ने बयान में कहा कि पोर्श-911 टर्बो एस कार अन्य प्रतिद्वंद्वी कारों के साथ टक्कर में है और इसने कई विश्व चैम्पियनशिप स्पर्धाओं में उपलब्धियां भी हासिल की हैं। मैं बचपन से इस कार को काफी पसंद करता था। मैं इस प्रकार की विभिन्न कारों की श्रृंखला को रखने वाले बिग ब्वॉय टोएज का शुक्रगुजार हूं।

बता दें कि भारत में इस कार की कीमत एक्स शोरूम कीमत 2.74 करोड़ रुपये है। इसका पिछला मॉडल 911 जीटी 3 भारत में अक्टूबर 2017 में लॉन्च किया गया था। इंजन के लिहाज से देखें तो पोर्शे ने नई कार में 4.0 लीटर का इंज है जो कि 513 बीएचपी का मैक्सिमम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। खास बात यह है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में पोर्शे की यह कार महज 2.8 सेकंड्स का समय लेती है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :दिनेश कार्तिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या