Cricket World Cup 2019: मैंने जिन गेंदबाजों का सामना किया है उनमें जोफ्रा आर्चर सबसे तेज हैं: मोईन अली

Jofra Archer: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी जोरदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जोफ्रा आर्चर को मोईन अली ने सबसे तेज गेंदबाज करार दिया है

By भाषा | Published: June 01, 2019 2:22 PM

Open in App

लंदन, एक जून: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने टीम के साथी जोफ्रा आर्चर को की तरीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक जितने गेंदबाजों का सामना किया है उनमें जोफ्रा आर्चर की गति सबसे ज्यादा है और वह 'अच्छे बल्लेबाजों को भी कुछ अलग' करने के लिए मजबूर करते हैं।

आर्चर ने विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम में जगह बनायी और गुरुवार को टूर्नामेंट में शुरुआती मैच से पहले उन्होंने अपने करियर में सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच खेले थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में उनकी गेंदबाजी की गति 94 मील प्रति घंटे तक पहुंची और उन्होंने ऐडेन मार्कराम, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रासी वान डर दुसेन के विकेट चटकाये।

आर्चर की तेजी से उठती गेंद पहले हाशिम अमला के हेलमेट से लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 207 रन पर समेट कर 104 रन से जीत दर्ज की।

अली ने कहा, 'जोफ्रा शानदार गेंदबाज हैं। वह अच्छे बल्लेबाजों को भी कुछ अलग करने पर मजबूर करते हैं, इस गति के साथ वह अविश्वसनीय हैं। मैंने जिन गेंदबाजों का सामना किया है उसमें वह सबसे तेज गेंदबाज हैं। वह टीम को कुछ अलग देते हैं। वह कुछ रन लुटा भी दें तब भी हमारे लिए मैच विजेता खिलाड़ी हैं।'

 उन्होंने कहा, ‘‘उनके टीम में होने से बड़ा अंतर पैदा होता है।’’ इंग्लैंड की टीम का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ तीन जून को नॉटिंघम में है। 

टॅग्स :जोफ्रा आर्चरमोईन अलीइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या