PAK vs BAN: पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार के बाद रहीम ने कहा, 'मेरा परिवार डरा हुआ है, क्रिकेट जिंदगी से बड़ा नहीं'

Mushfiqur Rahim: पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार के बाद बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने कहा कि उनका परिवार पाकिस्तान के सुरक्षा हालातों से डरा हुआ है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 18, 2020 4:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने किया पाकिस्तानी दौरे पर जाने से इनकारमुशफिकुर रहीम ने कहा कि उनका परिवार पाकिस्तान के सुरक्षा हालातों से डरा हुआ है

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुरुआती इनकार के बाद आखिरकार पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों के साथ ही टेस्ट सीरीज खेलने पर भी सहमति जता दी है। 

लेकिन बांग्लादेश को तब बड़ा झटका लगा, जब उसके स्टार खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान के दौरे पर जाने से इनकार कर दिया। 

रहीम ने कहा है कि उन्होंने पहले ही बीसीबी को पाकिस्तान के दौरे पर न जाने की जानकारी दे दी थी क्योंकि उनका परिवार पाकिस्तान के सुरक्षा हालातों को लेकर चिंतित है। रहीम ने कहा कि वह इस दौरे से इसलिए हटे क्योंकि क्रिकेट जिंदगी से बड़ा नहीं है। 

मेरा परिवार सुरक्षा को लेकर चिंतित: रहीम

रहीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग फाइनल के बाद कहा, 'मैंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को पहले ही सूचित कर दिया था कि मैं आगामी दौर पर नहीं जा रहा हूं। मैंने एक आधिकारिक पत्र सौंपा है और बीसीबी ने उसे स्वीकार कर लिया है। न केवल टी20, बल्कि मैं पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होऊंगा।'

उन्होंने कहा, 'मेरा परिवार पाकिस्तान की सुरक्षा की स्थिति से डरा हुआ है, मैं पाकिस्तान जाकर वहां क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं। मेरे लिए बांग्लादेश की किसी सीरीज से बाहर होना हमेशा मुश्किल है।'

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 24 से 27 जनवरी तक खेली जाएगी। वहीं दो टेस्ट मैच फरवरी और अप्रैल में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 7 फरवरी को रावलपिंडी में और दूसरा टेस्ट मैच 5 अप्रैल से कराची में खेला जाएगा।

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच 3 अप्रैल को एक वनडे मैच खेला जाना है-इससे इस दौरे का कार्यक्रम और मुश्किल बन गया है।

टॅग्स :मुशफिकुर रहीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या