इस टीम को मिलने जा रहा नया चयनकर्ता, करियर में खेले 125 अंतर्राष्ट्रीय मैच

बेली राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने वाले पहले सक्रिय क्रिकेटर नहीं हैं। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन और माइकल क्लार्क कप्तान रहते हुए राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता रहे हैं।

By भाषा | Updated: November 25, 2019 17:34 IST2019-11-25T17:34:12+5:302019-11-25T17:34:12+5:30

Cricket Australia shifts gears with George Bailey appointed to selection panel | इस टीम को मिलने जा रहा नया चयनकर्ता, करियर में खेले 125 अंतर्राष्ट्रीय मैच

इस टीम को मिलने जा रहा नया चयनकर्ता, करियर में खेले 125 अंतर्राष्ट्रीय मैच

ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली नया चयनकर्ता बनने के करीब हैं जिन्हें कोच जस्टिन लैंगर और चेयरमैन ट्रेवर होंस के साथ नयी चयन समिति के लिए चुना गया है। सैंतीस साल के बेली अब भी सक्रिय क्रिकेटर हैं जो बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस जबकि शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हैं। उन्होंने पांच टेस्ट, 90 एकदिवसीय और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है।

‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ और ‘द एज’ की रिपोर्ट के मुताबिक बेली राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने वाले पहले सक्रिय क्रिकेटर नहीं हैं। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन और माइकल क्लार्क कप्तान रहते हुए राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता रहे हैं। आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेली को चयनकर्ता बनाने का फैसला किया है।

ऐसा माना जाता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट पर उनकी अच्छी पकड़ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय टीमों के प्रमुख बेन ओलिवर ने कहा, ‘‘इस समिति में शामिल तीनों चयनकर्ता ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के चयन के लिए जिम्मेदार होंगे।’’

Open in app