कप्तान दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को लेकर कही ये बात

कार्तिक ने मंगलवार को सात विकेट से मिली हार के बाद कहा, ‘‘रसेल को श्रेय जाता है, उन्होंने काफी परिपक्वता दिखाई और वह जिस तरह से खेल रहा है, उससे मैं खुश हूं। हमने इतने छोटे से स्कोर का बचाव करने की पूरी कोशिश की, विशेषकर गीली गेंद से स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

By भाषा | Published: April 10, 2019 04:31 PM2019-04-10T16:31:25+5:302019-04-10T16:31:25+5:30

Credit to Russell, he showed a lot of maturity: Dinesh Karthik | कप्तान दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को लेकर कही ये बात

कप्तान दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल को लेकर कही ये बात

googleNewsNext

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फार्म में चल रहे आंद्रे रसेल ने मैच के दौरान काफी परिपक्वता दिखायी, हालांकि टीम को इसमें हार का मुंह देखना पड़ा। केकेआर की टीम मंगलवार को शुरू से ही दबाव में थी क्योंकि क्रिस लिन और सुनील नारायण पांच गेंद के अंदर पवेलियन लौट गये थे। 11वें ओवर तक चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर के 47 रन पर छह विकेट झटक लिये थे।

इसके बाद जमैका के इस खिलाड़ी ने धुंआधार बल्लेबाजी की और पांच चौके व तीन छक्के से नाबाद 50 रन की पारी खेली। उन्होंने अकेले दम पर टीम को 108 रन तक पहुंचाया जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

कार्तिक ने मंगलवार रात को सात विकेट से मिली हार के बाद कहा, ‘‘रसेल को श्रेय जाता है, उन्होंने काफी परिपक्वता दिखाई और वह जिस तरह से खेल रहा है, उससे मैं खुश हूं। हमने इतने छोटे से स्कोर का बचाव करने की पूरी कोशिश की, विशेषकर गीली गेंद से स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से इतना अच्छा स्कोर नहीं बना था। इस तरह के मैच पेचीदा होते हैं, आपको नहीं पता होता कि कितना स्कोर बनाया जाये तथा ओस और अन्य चीजों से कितना प्रभाव पड़ेगा। लेकिन जब आप मैच खत्म करते हो तो आपको लगता है कि आपको 20 और रन बनाने चाहिए थे।’’

Open in app