Highlightsराशिद खान ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए सीपीएल 2020 में अपनी पहली ही गेंद पर जड़ा छक्काराशिद खान के इस छक्के से सोशल मीडिया में फैंस रह गए हैरान, डेनियल वाइट ने कहा, आधा हेलिकॉप्टल
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अक्सर फैंस को एमएस धोनी के ट्रेडमार्क शॉट, हेलिकॉप्टर शॉट से हैरान करते रहे हैं। राशिद दुनिया के कई हिस्सों में ये शॉट खेल चुके हैं। राशिद ने बुधवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले दिन ही फिर से हेलिकॉप्टर शॉट से मिलता-जुलता शॉट खेलकर सुर्खियां बटोरीं।
सीपीएल के पहले दिन बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हुए राशिद ने सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स के लिए खेलते हुए पहली ही गेंद को स्टैंड में पहुंचा दिया। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर लगाया गए राशिद के इस शॉट ने फैंस और कमेंटेटर दोनों को हैरान कर दिया।
राशिद के छक्के को डेनियल वाइट ने कहा 'हाफ हेलिकॉप्टर'
राशिद ने इस मैच में 20 गेंदों में 26 रन की पारी में एक ही छक्का जड़ा, लेकिन यही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
उनके इस शॉट ने फैंस को ध्यान तो खींचा ही, इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वाइट ने भी इसकी तारीफ करते हुए इसे 'हाफ हेलिकॉप्टर' शॉट करार दिया।
राशिद की शानदार पारी की मदद से बारबाडोस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 153/9 का स्कोर बनाया था। इसके बाद राशिद (27/2) और मिशेल सैंटनर (18/2) की शानदार गेंदबाजी की मदद से उन्होंने अपनी टीम को सेंट किट्स पर 6 रन से जीत दिलाई थी।
सीपीएल के बाद राशिद खान आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने यूएई पहुंचेंगे। वह आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं क्योंकि यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को सात दिनों तक क्वॉरंटाइन में रहना होगा।
सीपीएल 2020 का फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा, जिसे बाद आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से यूएई जाएंगे। आंद्रे रसेल, शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल, सैंटनर और कई अन्य आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी सीपीएल 2020 के लिए त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो में हैं।