कोरोना ने डाला प्रभाव, अगले किसी भी दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को चाहिए 6 हफ्ते की तैयारी

दक्षिण अफ्रीका को जून में तीन वनडे और तन टी20 मैच खेलने श्रीलंका का दौरा करना है जो स्मिथ के टाइमटेबल के हिसाब से अब संभव नहीं लग रहा।

By भाषा | Updated: March 31, 2020 19:58 IST2020-03-31T19:58:47+5:302020-03-31T19:58:47+5:30

COVID-19 impact on south africa cricket team | कोरोना ने डाला प्रभाव, अगले किसी भी दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को चाहिए 6 हफ्ते की तैयारी

कोरोना ने डाला प्रभाव, अगले किसी भी दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम को चाहिए 6 हफ्ते की तैयारी

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक (क्रिकेट) ग्रीम स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि टीम को किसी भी दौरे पर जाने से पहले छह सप्ताह की तैयारी की जरूरत होगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका में 16 अप्रैल तक लॉकडाउन है।

स्मिथ ने वीडियो मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि खिलाड़ियों को घर पर रहने के दौरान भी फिटनेस और क्रिकेट कौशल पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा ,‘‘ हमें हर सप्ताह स्थिति की समीक्षा करनी होगी लेकिन लगता है कि किसी भी दौरे पर जाने से पहले छह सप्ताह का समय लगेगा।’’

दक्षिण अफ्रीका को जून में तीन वनडे और तन टी20 मैच खेलने श्रीलंका का दौरा करना है जो स्मिथ के टाइमटेबल के हिसाब से अब संभव नहीं लग रहा। इसके बाद 15 जुलाई से टीम को वेस्टइंडीज का टेस्टऔर टी20 दौरा करना है जिसके लिये जरूरी है कि मई तक हालात सामान्य हो जायें।

Open in app