COVID-19: डेविड वॉर्नर ने इस खास वजह से मुंडवाया सिर, कोहली, स्मिथ को भी दिया ऐसा करने का चैलेंज

David Warner: स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रणी भूमिका निभा रहे मेडिकल स्टाफ के प्रति समर्थन के लिए अपना सिर मुंडवा लिया है, कोहली, स्मिथ को भी दिया ऐसा करने का चैलेंज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2020 12:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देवॉर्नर ने कोरोना के खिलाफ जंग में मेडिकल स्टाफ की भूमिका लिए मुंडवाया सिरकोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में करीब 3 अरब लोग घरों में रहने को मजबूर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मेडिकल स्टाफ के समर्थन में अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया। 

अपना सिर मुंडवाने के बाद वॉर्नर ने अपने साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी ऐसा करने का चैलेंज दिया।

वॉर्नर ने मुंडवाया अपना सिर, दिया स्मिथ और कोहली को चैलेंज

डेविड वॉर्नर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में अपने सिर का मुंडन करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मुझे कोविड-19 के खिलाफ जंग में अग्रणी भूमिका निभाने वालों के समर्थन में अपना सिर मुंडवाने के लिए नॉमिनेट किया गया था। मेरे ख्याल से आखिरी बार मैंने ऐसा अपने डेब्यू के समय किया था। आपको पसंद आया या नहीं।'

डब्ल्यूएचओ द्वारा 11 मार्च को महामारी घोषित की जाने वाले कोरोना वायरस से अब तक ऑस्ट्रेलिया में करीब 4500 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

दुनिया भर में इस घातक वायरस के संक्रमितों की संख्या 7.50 लाख को पार कर गई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा 38 हजार तक पहुंच गया है। भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1250 को पार कर गई है, जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 32 हो चुका है।  

टॅग्स :डेविड वॉर्नरकोरोना वायरसविराट कोहलीस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या