Coronavirus के खतरे के बीच डेल स्टेन ने बताया, किस खिलाड़ी के साथ 'आइसोलेशन' में रहना करेंगे पसंद

Dale Steyn: कोरोना वायरस के दुनिया भर में बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए डेल स्टेन ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसके साथ वह क्वॉरंटाइन होना पसंद करेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 20, 2020 09:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैडेल स्टेन हाल ही में कोरोना की वजह से स्थगित हुए पीएसएल से स्वदेश लौटे हैं

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि विकल्प दिए जाने पर वह क्विंटन डि कॉक के साथ क्वॉरंटाइन (अलगाव) में जाना पसंद करेंगे। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, जिसकी वजह से अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्टेन ने ESPNcricinfo से कहा, 'मैं क्विंटन डि कॉक जैसे किसी के साथ क्वॉरंटाइन में रहना पसंद करूंगा।'

अपनी पसंद के बारे में बताते हुए स्टेन ने कहा कि कॉक एक 'अच्छे कुक' हैं और वर्तमान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के साथ रहने पर उन्हें मछली पकड़ने के वे सब वीडियो देखना का मौका मिलेगा, जिसे डि कॉक देखते हैं। 

स्टेन ने बताया, किसके साथ क्वॉरंटाइन होने करेंगे पसंद

स्टेन ने कहा, 'वह दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा व्यक्तियों में से एक हैं। अगर आप उनके (होटल) के कमरे में जाएं, तो वह या तो वह मछली पकड़ने की फाइनल बना रहे होते हैं, फिर मछली पकड़ने या खाना पकाने के वीडियो देखलते रहते हैं। और अगर आप उनके घर पर हैं, तो वह यही काम करते हैं।' 

स्टेन ने कहा, 'मुझे खाना बनाना नापसंद है, तो इसलिए अगर वह होंगे तो शानदार होगा क्योंकि तब मैं वे सारे फिशिंग वीडियो देख पाऊंगा, जो वह देखते हैं। मैं उन्हें सबकुछ बांधने में मदद कर सकता हूं, और पूरा खाना पका सकते हैं।' 

ये पूछे जाने पर कि वह आइसोलेशन में कौन से अतीत के मैच देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं शायद कहूंगा कि वह 99 तक के सारे (मैचों) वीडियो रखें। इसलिए 1992, 96, 99--मुझे ये वर्ल्ड कप पसंद हैं।'

उन्होंने कहा, 'और एक दक्षिण अफ्रीका (2003) वाला भी क्योंकि मैंने तब ब्रेट ली जैसे खिलाड़ियों से मिलना शुरू किया था, क्योंकि मैं जानता था कि उनके खिलाफ खेलने या उनसे मिलने के मैं 92 से ज्यादा करीब था, जब मैंने पहली बार इस खेल के बारे में जाना था।' 

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इससे 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :डेल स्टेनक्विंटन डी कॉककोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या