सहवाग ने फनी वीडियो शेयर कर बताया 'कोरोना मुक्त आसन', कहा, 'घर पर रहें'

Virender Sehwag: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के बीच पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक फनी वीडियो शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में बताया कोरोना मुक्त आसान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 22, 2020 13:00 IST

Open in App
ठळक मुद्देपूरा भारत आराम से घर पर रहेगा, ये कोरोना वायरस यहां से जल्द दौड़ेगाकोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हा

अपने मजाकिया कमेंट को लेकर चर्चित पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कोरोना वायरस को लेकर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए कोरोना मुक्त आसन के बारे में बताया है। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहने की अपील की है।

सहवाग ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो इसके संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सामाजिक दूरी का संदेश देता है। 

सहवाग ने फनी वीडियो शेयर कर बताया 'कोरोना मुक्त आसन'

सहवाग ने ये मजाकिया वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'कोरोना मुक्त आसन, कृपया दूरी बनाएं रखें और घर में रहें।'

किसी बाहर के देश की इस वीडियो में लगभग खाली मेट्रो में बैठी एक लड़की फोन में व्यस्त है। लेकिन जैसे ही एक आदमी उसके बगल सीट पर बैठने की कोशिश करता है तो वह पैर फैलाकर उसे ऐसा करने से रोक देती है, इसके बाद जब वह आदमी उसके दूसरी तरफ बैठने की कोशिश करता है, तो वह पहले की तरह ही अपना दूसरा पैर फैलाकर उसे बैठने से रोक देती है।

सहवाग का ये वीडियो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखने के संदेश को भी दिखाता है।

इससे पहले सहवाग ने शनिवार को भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील करते हुए लिखा था, 'पूरा भारत आराम से घर पर रहेगा, ये कोरोना वायरस यहां से जल्द दौड़ेगा। कृपया घर पर रहिए और हम इससे जल्द ही जीत जाएंगे'

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या