Coronavirus: महिला टी20 वर्ल्ड कप देखने पहुंचे 86174 फैंस में एक व्यक्ति था कोरोना से संक्रमित

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 86174 लोग पहुंचे थे।

By सुमित राय | Published: March 12, 2020 11:12 AM

Open in App
ठळक मुद्देमहिला टी20 विश्व कप के फाइनल में कोरोना वायरस से पीड़ित शख्म पहुंचा था।महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 86174 लोग पहुंचे थे।एमसीजी ने बताया है कि एक व्यक्ति कोविड-19 यानि कोरोना वायरस से संक्रमित था।

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में कोरोना वायरस से पीड़ित शख्म पहुंचा था। एमसीजी प्रबंधन ने बताया है कि फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति कोविड-19 यानि कोरोना वायरस से संक्रमित था।

बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 86174 लोग पहुंचे थे, जो एक रिकॉर्ड है। किसी महिला क्रिकेट मैच को देखने के लिए इससे पहले कभी इतनी संख्या में लोग नहीं पहुंचे थे।

एमसीजी प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा, 'रविवार आठ मार्च को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति अब कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।' उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य एवं जन सेवा विभाग ने व्यक्ति के उपचार की सलाह दी है और इससे आसपास की जनता और स्टाफ के बीच कोविड-19 के फैलने को कम जोखिम के रूप में वर्गीकृत किया है। यह व्यक्ति एमसीजी के सेक्शन एन42 में नार्दर्न स्टैंड के लेवल 2 पर बैठा था।'

स्वास्थ्य एवं जन सेवा विभाग ने सलाह दी है कि एन42 में बैठे लोग अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रखें और साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दें। साथ ही कहा गया है कि खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत को फाइनल मुकाबले में 85 रनों से मात देकर पांचवीं बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 99 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपकोरोना वायरसMCG

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या