BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, फैंस को मिली बड़ी राहत

बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोरोना वायरस का टेस्‍ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट अब आ चुकी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 25, 2020 7:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देगांगुली कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव।बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुलीकोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने एहतियात के तौर पर अपने नमूने दिए थे। भारत के पूर्व कप्तान गांगुली पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से घर में पृथक-वास में हैं। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।

गांगुली के करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘वह अपनी बीमार मां और परिवार के साथ रह रहे हैं तो एहतियात के तौर पर उन्हें खुद टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’’

भाई को मिल जाएगी दो दिन में अस्पताल से छुट्टी

बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष ठीक हो रहे हैं और एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। स्नेहाशीष की पत्नी, सास, ससुर और घरेलू सहायिका भी पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद से वह बेहाला स्थित अपने पुश्तैनी घर में रह रहे थे।

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत विश्व कप फाइनल खेल चुका है।" title="सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत विश्व कप फाइनल खेल चुका है।"/>
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत विश्व कप फाइनल खेल चुका है।

सौरव गांगुली के प्रदर्शन पर एक नजर

सौरव गांगुली ने अपने 113 टेस्ट में 16 शतकों, 35 अर्धशतकों की मदद से बनाए 7212 रन, जबकि 311 वनडे में 22 शतकों और 72 अर्धशतकों की मदद से बनाए 11363 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली को 1997 में अर्जुन अवॉर्ड और 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। 

सौरव गांगुली भारत के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं।

अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को बदला

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 1999 से 2005 के बीच 146 वनडे मैचों में 76 जीते और 65 गंवाए, जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए, जबकि साल 2000 से 2005 के बीच उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 49 टेस्ट मैच खेले, इनमें से 21 में जीत दर्ज की और 13 में हार का सामना करना पड़ा।

'सौरव गांगुली लाए टीम इंडिया में बदलाव'

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने कहा कि सौरव गांगुली भारतीय टीम के बदलाव लाने के लिए ‘उत्प्रेरक’ बने, तो ‘बेपरवाह’ विराट कोहली उसे अगले स्तर तक ले गए हैं।

डेविड लॉयड ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं गांगुली का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मेरा मानना है कि सौरव गांगुली ने टीम में यह बात भरी कि अब तेज गेंदबाज हम पर मनमाफिक हावी नहीं रहेंगे क्योंकि हम अपने खुद के कुछ अच्छे खिलाड़ी ढूंढ रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना बहुत मुश्किल होता है लेकिन शुरू से यह माना जाता रहा कि भारत के खिलाफ विदेशी धरती पर आपके पास मौका होता है। गांगुली ने उत्प्रेरक का काम किया और टीम में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी थे।’’

टॅग्स :सौरव गांगुलीकोरोना वायरसबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या