Coronavirus Lockdown: सरकार ने उठाया ऐतिहासिक कदम, सोशल डिस्टेंस के लिए 'बाजार' को क्रिकेट स्टेडियम में किया स्थानांतरित

यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि बार-बार मना करने के बाद भी लोग एक दूसरे से दूरी नहीं बना रहे थे। कोरोना वायरस के चलते भारत में फिलहाल 21 दिनों का लॉकडाउन है।

By भाषा | Updated: March 30, 2020 19:23 IST

Open in App

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत त्रिपुरा सरकार ने एक प्रमुख बाजार की भीड़ को कम करने के लिए उसे यहां के क्रिकेट स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सब्जी, मछली और मांस बेचने वाले यहां के प्रमुख बाजारों में से एक लेक चौमुखी बाजार को राष्ट्रीय लॉकडाउन के छठे दिन पास के स्वामी विकेकानंद स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया।

पश्चिम त्रिपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिहिर लाल दास ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि बार-बार मना करने के बाद भी लोग एक दूसरे से दूरी नहीं बना रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ स्टेडियम में सिर्फ सब्जी, मछली और मांस की दुकान लगाने की अनुमति है। यह दुकानें एक तय दूरी पर लगायी गयी है ताकि लोगों के बीच दूरी बनी रहे।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसत्रिपुराकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियाइंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या