कोविड-19 महामारीः खतरे में क्रिकेट मैच, श्रीलंका दौरे के बाद BCCI ने जिम्बाब्वे का दौरा रद्द किया

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय क्रिकेट टीम कोविड-19 महामारी के मौजूदा खतरे को देखते हुए श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी। ’’

By भाषा | Published: June 12, 2020 2:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया को 24 जून 2020 से तीन वनडे और इतने ही टी20 के लिये श्रीलंका का दौरा करना था।जिम्बाब्वे में 22 अगस्त 2020 से तीन वनडे की सीरीज खेलनी थी।श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की थी कि भारत का जून-जुलाई में सीमित ओवर का दौरा अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है।

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त में जिम्बाब्वे के संक्षिप्त दौरे को रद्द कर दिया।

इस फैसले की उम्मीद थी क्योंकि गुरूवार को श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की थी कि भारत का जून-जुलाई में सीमित ओवर का दौरा अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय क्रिकेट टीम कोविड-19 महामारी के मौजूदा खतरे को देखते हुए श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी। ’’

शाह ने कहा, ‘‘टीम इंडिया को 24 जून 2020 से तीन वनडे और इतने ही टी20 के लिये श्रीलंका का दौरा करना था जबकि जिम्बाब्वे में 22 अगस्त 2020 से तीन वनडे की श्रृंखला खेलनी थी। ’’ भारत में अब तक तीन लाख कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं और 8500 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय टीम ने अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और जुलाई से पहले शिविर लगने की संभावना भी नहीं है। खिलाड़ियों को मैचों के लिये तैयार होने के लिये करीब छह हफ्ते लगेंगे। शाह ने विज्ञप्ति में बोर्ड के कदम को दोहराया कि वह ट्रेनिंग शिविर तभी आयोजित करेगा जब ऐसा करना सुरक्षित होगा।

इसके अनुसार, ‘‘बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये शिविर तभी आयोजित करेगा जब बाहर ट्रेनिंग करना पूरी तरह से सुरक्षित होगा। ’’ इसमें कहा गया, ‘‘बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट की बहाली की ओर कदम बढ़ाने को प्रतिबद्ध है लेकिन वह ऐसा कोई भी फैसला नहीं करेगा जिससे केंद्र और राज्य सरकार तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास विफल हो जायें। ’’

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई लगातार देश में कोविड-19 हालात का आकलन कर रहा है और सभी सरकारी दिशानिर्देशों पर विचार करने के बाद ही क्रिकेट गतिविधियां बहाल करने पर फैसला लेगा। शाह ने कहा, ‘‘बोर्ड अधिकारी भारत सरकार द्वारा जारी परामर्शों पर ध्यान लगाये हैं और बोर्ड इन जारी दिशानिर्देशों और लगायी गयी पांबदियों का पूरी तरह पालन करने को प्रतिबद्ध है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई बदलते हुए हालात का आकलन करना जारी रखेगा। ’’

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत का श्रीलंका दौरा रद्द

भारतीय क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा गुरुवार को रद्द कर दिया गया। दोनों बोर्ड का कहना है कि मैचों के आयोजन के लिए अभी स्थिति व्यावहारिक नहीं है। भारत को जून से श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी जो जुलाई तक चलनी थी। मैचों की तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया गया था।

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने प्रेस ट्रस्ट को बताया ,‘‘जून . जुलाई में यह दौरा कर पाना संभव नहीं था । हमने श्रीलंका बोर्ड को इसकी सूचना दे दी है ।हम बाद में यह सीरीज खेलेंगे।’’ सीरीज के रद्द होने की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में इस संक्रमण से अब तक आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू होने के बाद भी मैच फिटनेस हासिल करने में चार से छह हफ्ते लगेंगे।

धूमल ने कहा ,‘‘ टीम अभी अभ्यास नहीं कर पा रही है और हमें नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा की पाबंदियां कब हटेंगी । ऐसे में जून जुलाई में दौरा संभव नहीं है ।’’ श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की विज्ञप्ति में भी श्रृंखला के रद्द होने की पुष्ट की गई। एसएलसी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि कोविड-19 महामारी को लेकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा।’’ बयान में यह भी कहा गया कि बीसीसीआई एफटीपी को लेकर प्रतिबद्ध है और इसे भारत सरकार तथा स्वास्थ्य एजेंसियों से सलाह लेने के बाद ही क्रिकेट की बहाली पर फैसला लेना होगा। 

टॅग्स :बीसीसीआईक्रिकेट रिकॉर्डश्रीलंका क्रिकेटश्रीलंका क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्माज़िम्बाब्वे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या