कोरोना लॉकडाउन: बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने प्रवासी श्रमिकों के लिए दिए ढाई लाख रुपये

Abhimanyu Easwaran: बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए ढाई लाख रुपये की मदद दी है

By भाषा | Updated: April 12, 2020 06:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देअभिमन्यु ईश्वरन ने देहरादून में फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए दिए ढाई लाख रुपयेभारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है, अब तक 8 हजार लोग संक्रमित, 200 से ज्यादा की मौत

कोलकाता: बंगाल रणजी टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान अपने गृहनगर देहरादून में फंसे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए पुलिस बल को ढाई लाख रुपये दान दिये।

कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत में 250 से अधिक लोगों की जान चली गयी है जबकि 8000 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में है।

बंगाल क्रिकेट संघ की ओर से जारी बयान में ईश्वरन ने कहा, ‘‘इस कठिन समय में हमें एकजुटता के साथ दूसरों की मदद करनी होगी। हमने सीमा के पास फंसे हुस प्रवासी श्रमिकों को खाना खिलाने के लिए देहरादून पुलिस को 2.5 लाख रुपये का दान दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 100 से अधिक वंचित परिवारों के घर भोजन और राशन पहुंचाया है। जब जरूरत इतनी ज्यादा हो तो यह काफी नहीं है लेकिन हमें मदद करने में खुशी हुई।’’ 

कोरोना का कहर पूरी दूनिया में जारी है और इससे अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :अभिमन्यु ईश्वरनकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या