कोरोना की दवा ना होना 'साइंस', मरीजों का बिल लाखों में आना एक 'आर्ट', हरभजन ने साधा हॉस्पिटल पर निशाना

कोरोना वायरस से विश्व में अब तक 4 लाख 74 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 23, 2020 3:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देविश्व में थम नहीं रहा कोरोना का कहर।इलाज के नाम पर मरीजों से वसूली जा रही मोटी रकम।हरभजन सिंह ने साधा हॉस्पिटल पर निशाना।

इस वक्त पूरा विश्व कोरोना की चपेट में है। भारत में इसके अब तक 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हॉस्पिटल में मरीजों को थमाए जा रहे लाखों के बिल सवालों के घेरे में आ चुके हैं। ऐसे में भारतीय स्पिर हरभजन सिंह ने भी इस पर निशाना साधा है।

ट्वीट करके साधा निशाना: 'टर्बनेटर' के नाम से मशहूर भज्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसे हॉस्पिटल को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा- "कोरोना की दवा ना होना, यह एक 'साइंस' है... और दवा ना होते हुए भी मरीजों का बिल लाखों में आना... यह एक 'आर्ट' है...!"

14 हजार से ज्यादा मौत: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,933 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है। वहीं 312 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 14,011 पर पहुंच गई।

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

जून में बढ़े तेजी से मामले: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक जून से संक्रमण के अब तक 2,49,680 मामले बढ़े हैं, जिसमें कुल मामलें में से 70 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और गुजरात से हैं। स्वस्थ होने की दर में भी सुधार देखा गया और अब तक कुल 2,48,189 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। सुबह आठ बजे तक अद्यतन डेटा के मुताबिक कुल 1,78,014 लोग अब भी संक्रमित हैं। 

भारत में महाराष्ट्र से कोरोना के सर्वाधिक मामले आए हैं।

मृतक संख्या के लिहाज से भारत आठवें स्थान पर: से कोविड-19 के संबंध में डेटा जुटा रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक मृतक संख्या के लिहाज से भारत विश्व में आठवें नंबर पर है। अब तक हुई 14,011 मौतों में से, सबसे अधिक 6,283 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 2,233, गुजरात में 1,684, तमिलनाडु में 794, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 569-569, मध्य प्रदेश में 521, राजस्थान में 356 और तेलंगाना में 217 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में मृतक संख्या 169, कर्नाटक में 142, आंध्र प्रदेश में 111, पंजाब में 101, जम्मू-कश्मीर में 85, बिहार में 55, उत्तराखंड में 28, केरल में 21 और ओडिशा में 15 है। 

टॅग्स :हरभजन सिंहकोरोना वायरसइंडियाकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडियामोदी सरकार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या