Commonwealth Games 2022: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने किया धमाल, टी20 में 100 शिकार, धोनी और गिलक्रिस्ट भी रह गए पीछे

Commonwealth Games 2022: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के दो कैच लपके।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 30, 2022 3:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देएलिसा हीली के पास अब किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक आउट होने का रिकॉर्ड है।भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के पदार्पण में आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

Commonwealth Games 2022: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली टी20ई क्रिकेट में 100 आउट करने वाली पहली विकेटकीपर बन गई हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में दो भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में अहम भूमिका निभाई। 

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के दो कैच लपके। हीली के पास अब किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक आउट होने का रिकॉर्ड है और उसने भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के पदार्पण में आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। महिला क्रिकेट के पदार्पण मैच में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को तीन विकेट से हरा दिया।

आस्ट्रेलिया के लिये 155 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था लेकिन अपना सातवां टी20 मैच खेल रही रेणुका ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लेते हुए आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी । आस्ट्रेलिया के पांच विकेट 49 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद भारत ने कोताही बरत दी जिससे एशले गार्डनर (35 गेंद में नाबाद 52 रन) ने टीम को मैच में लौटा दिया।

उन्होंने ग्रेस हैरिस (37) के साथ 51 और अलाना किंग (नाबाद 18) के साथ 47 रन की साझेदारी की। मौजूदा टी20 और वनडे विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने संकट से निकलकर जीत दर्ज करके अपने तेवर और तैयारी भी दिखा दी। 

टॅग्स :कॉमनवेल्थ गेम्सऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियाएलिसा हिलीएमएस धोनी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या