स्टार स्पोर्ट्स मना रहा है सचिन का बर्थडे, 24 अप्रैल को दिखाए जाएंगे लिटिल मास्टर के खास मैच, जानें टाइमिंग

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था और उन्होंने 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था।

By सुमित राय | Published: April 23, 2020 8:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था।24 अप्रैल 2020 को लिटिल मास्टर के 47वें जन्मदिन पर स्टार स्पोर्ट्स ने खास कार्यक्रमों की एक सूची तैयार की है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था और वह 47 साल के हो गए हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच सचिन ने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है, लेकिन इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने सचिन के फैंस के लिए उनके बर्थडे को खास बनाने का फैसला किया है।

24 अप्रैल 2020 को लिटिल मास्टर के 47वें जन्मदिन पर स्टार स्पोर्ट्स ने खास कार्यक्रमों की एक सूची तैयार की है, जिसमें सचिन की बेस्ट इनिंग्स के अलावा उनके इंटरव्यू भी दिखाए जाएंगे। इसमें वनडे मैचों में पहली बार ओपनिंग करने वाली पारी से लेकर वानखेड़े में रिटारयरमेंट के बाद दिया गया इंटरव्यू शामिल है।

सचिन के बर्थडे पर देखें ये खास कार्यक्रम-

तारीखटाइमशोचैनल
24 अप्रैल 2020सुबह 11 बजेभारत vs पाकिस्तान 2003 वर्ल्ड कप मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2
24 अप्रैल 2020शाम 6.30 बजेआखिरी मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम में दिया सचिन का इंटरव्यूस्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2
24 अप्रैल 2020शाम 7.30 बजेभारत vs न्यूजीलैंड हाइलाइट्स, सचिन ने पहली बार की थी ओपनिंगस्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2

सचिन तेंदुलकर ने 1989 में किया था डेब्यू

सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे 18 दिसंबर 1989 को गुजरांवाला में पाकिस्तान के खिलाफ खेला। सचिन के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक निकले। उन्होंने टेस्ट मैचों 51 में और वनडे मैचों 49 में जमाए। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921, 463 वनडे मैचों में 18426 और एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 201 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी-20 में एक विकेट हासिल किया है।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरबर्थडे स्पेशलभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या