ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर क्रिस ग्रीन का गेंदबाजी ऐक्शन अवैध पाए जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर 90 दिन का बैन लगा दिया है। तीन महीने के गेंदबाजी बैन का मतलब है ग्रीन के लिए बिग बैश लीग 2020 के सीजन का अंत होना और अब वह इस सीजन में आगे सिडनी थंडर के लिए गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
ग्रीन हालांकि अब भी एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं, लेकिन उनके चुने जाने के आसार बेहद कम हैं।
2 जनवरी को सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए मैच के बाद 26 वर्षीय ग्रीन के गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर शिकायत की गई थी। इसके बाद ग्रीन 5 जनवरी को नेशनल क्रिकेट सेंटर में टेस्ट के लिए गए थे। इस टेस्ट के परिणाम में ग्रीन का ऐक्शन अवैध पाया गया।
ग्रीन को केकेआर ने आईपीएल 2020 के लिए खरीदा है
ग्रीन के गेंदबाजी ऐक्शन पर उठे सवाल से न सिर्फ सिडनी थंडर को झटका लगा है बल्कि इसने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स की चिंता भी बढ़ा दी है। ग्रीन को आईपीएल 2020 नीलामी में केकेआर ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था।
ग्रीन को केकआर ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 और कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद खरीदा था। यहां तक कि बीबीएल के वर्तमान संस्करण में भी ग्रीन ने पावरप्ले में बल्लेबाजों को बांधने की अपनी क्षमता से प्रभावित किया है।
हालांकि ग्रीन को आईपीएल में गेंदबाजी की अनुमति होगी जोकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतर्गत नहीं आता, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि उनके गेंदबाजी ऐक्शन पर करीबी निगरानी की जाएगी।