इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए हुई नीलामी में बड़े खिलाड़ियों से लेकर छोटे खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश हुई। चाहे वह भारतीय खिलाड़ी हो या विदेशी। लेकिन कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे जिनपर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया और वो अनसोल्ड रह गए। इनमें भारत के टेस्ट मैचों के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी नाम है, जिनको एक बार फिर सभी फ्रेंचाइजियों ने नजरअंदाज कर दिया।
आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने के बाद पुजारा ने अब एक नई टीम के साथ करार किया है। पुजारा एक बार फिर इंग्लैंड की काउंटी क्लब टीम यॉर्कशायर से खेलते दिखेंगे। बता दें कि यह दूसरी बार है, जब पुजारा यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलेगें। इससे पहले पुजारा 2015 में यॉर्कशायर के लिए खेल चुके है और उनकी टीम काउंटी चैम्पियन रही थी।
3 साल में नहीं खेल पाए हैं आईपीएल
यह पहला मौका नहीं है जब पुजारा को आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला है। पिछले तीन साल से उन्होंने आईपीएल नहीं खेला है। पुजारा ने आखिरी बार किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से साल 2014 में ये आईपीएल खेला था। इसके अलावा वो चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। पुजारा ने इस साल आईपीएल नीलामी के लिए अपनी बेस प्राइस 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपये रखी थी।
काउंटी में पुजारा के खेलना भारत के लिए फायदेमंद
पुजारा के लिए काउंटी खेलना काफी अहम माना जा रहा है, जो टीम इंडिया के लिए भी फायदेमंद होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जुलाई में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर फायदा भी होगा।
क्या हैं काउंटी क्रिकेट
काउंटी क्रिकेट चैम्पियनशिप इंग्लैंड और वेल्स में घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में अठारह ऐतिहासिक काउंटियों के नाम पर रखे क्लब भाग लेते हैं। इंग्लैंड से सत्रह और वेल्स से एक क्लब होते हैं। यह प्रतियोगिता साल 1890 से निरंतर चली आ रही है।