टेस्ट के इस महारथी ने अब तक नहीं किया T20 में डेब्यू, 3 सीजन से IPL में भी नहीं मिला खरीदार

टेस्ट मैच के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, लेकिन अब तक भारत के लिए टी20 मैचों में डेब्यू नहीं किया है।

By सुमित राय | Updated: January 25, 2018 17:28 IST

Open in App

टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले टेस्ट के महारथी चेतेश्वर पुजारा 25 जनवरी को 30 साल के हो गए हैं। पुजारा ने अपनी बेहतरीन तकनीक और संयम भरी बैटिंग से टीम इंडिया के टेस्ट टीम के मध्यक्रम को जबर्दस्त मजबूती दी है, लेकिन पुजारा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है और पिछले तीन साल से आईपीएल में भी उनका कोई खरीदार नहीं मिला है।

अब तक नहीं खेला टी20 इंटरनेशनल मैच

चेतेश्वर पुजारा भले ही टेस्ट मैच के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, लेकिन अब तक उन्होंने भारत के लिए टी20 मैचों में डेब्यू नहीं किया है। पुजारा घरेलू टी20 मैचों में भी जगह नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी, 2017 में घरेलू टी20 मैच खेला था।

3 साल में नहीं खेल पाए हैं आईपीएल

पुजारा को आईपीएल में भी खरीदार नहीं मिल रहा है और पिछले तीन साल से उन्होंने आईपीएल नहीं खेला है। पुजारा ने आखिरी बार किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से साल 2014 में ये आईपीएल खेला था। इसके अलावा वो चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

अब तक खेले 30 आईपीएल मैचों में पुजारा ने 99.74 की औसत से 390 रन बनाए हैं। आईपीएल में पुजारा का बेस्ट स्कोर 51 रन है। इस साल 27 और 28 जनवरी को होने वाले आईपीएल नीलामी के लिए पुजारा ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी है।

टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं पुजारा

पुजारा ने अब तक अपने करियर में 165 प्रथम श्रेणी मैचों में 13265 रन बनाए हैं, जिनमें 44 शतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने अब तक 56 टेस्ट मैचों में 4445 रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक और 16 अर्धशतक (जोहांसबर्ग टेस्ट से पहले) शामिल हैं।

हालांकि पुजारा ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए हैं। वनडे में पुजारा का बेस्ट स्कोर 27 है। उन्होंने वनडे में 4 चौके लगाए हैं, लेकिन एक भी छक्का नहीं जड़ा है।

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराबर्थडे स्पेशलक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या