मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का स्टिंग वीडियो में चौंकाने वाला खुलासा- 'हम रोहित का पक्ष नहीं ले रहे थे, बस कोहली के खिलाफ थे'

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और बीसीसीआई में अभी भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभा रहे चेतन शर्मा एक स्टिंग ऑपरेशन में चौंकाने वाले खुलासे करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विराट कोहली को सौरव गांगुली पसंद नहीं करते थे और केवल इस वजह से रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई।

By विनीत कुमार | Published: February 15, 2023 9:24 AM

Open in App

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा पर किया गया एक स्टिंग ऑपरेशन और उसमें किए गए कुछ दावों से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस स्टिंग में चेतन शर्मा यह दावा करते नजर आ रहे हैं कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपना पहली पसंद नहीं थी। हालांकि, इसे किया गया क्योंकि बीसीसीआई चाहती थी कि कोहली को जल्दी से जल्दी हटाया जाए। 

जी मीडिया द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा कहते हैं कि बीसीसीआई ने उस समय कोहली के खराब फॉर्म का फायदा उठाते हुए उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्टिंग ऑपरेशन के एक क्लिप में चेतन शर्मा कहते नजर आते हैं, 'हम एक कप्तान के रूप में रोहित का पक्ष नहीं ले रहे थे। हम सिर्फ विराट कोहली के खिलाफ थे। बीसीसीआई ने विराट की खराब फॉर्म का फायदा उठाया और उन्हें कप्तानी से हटा दिया। उन्हें देश के नंबर एक बल्लेबाज के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था। शर्मनाक।'

सौरव गांगुली से कोहली का था विवाद!

चेतन शर्मा के अनुसार विराट ने खुद को खेल से ऊपर समझना शुरू कर दिया था, जो बोर्ड  को अच्छा नहीं लगा। चेतन शर्मा ने कहा, 'उन्हें बीसीसीआई और चयन समिति द्वारा स्पष्ट रूप से टी 20 की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था। वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले मीडिया से बात कर रहे रहे थे लेकिन तब उन्होंने अनावश्यक रूप से इस मुद्दे को उठाया कि चयन समिति में क्या हुआ। 

चेतन शर्मा ने साथ ही कहा, 'विराट कोहली को लगता है कि उनकी कप्‍तानी बीसीसीआई अध्‍यक्ष (सौरव गांगुली) की वजह से गई। सेलेक्‍शन कमेटी की वीडियो कांफ्रेंस में कुल 9 और सदस्‍य थे। सौरव गांगुली ने उन्‍हें साफ तौर पर कहा था कि कप्‍तानी छोड़ने से पहले एक बार सोच लो। मुझे लगता है कि कोहली ने इस पर ध्यान नहीं दिया या सुना नहीं। मेरे अलावा नौ अन्‍य लोग भी मीटिंग में थे।'

'हम बस विराट कोहली के खिलाफ थे'

चेतन शर्मा ने कहा, 'वो प्रेस कांफ्रेंस तो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी लेकिन विराट कप्‍तानी का मुद्दा क्‍यों लेकर आ गए, ये मुझे नहीं पता। शायद उन्‍होंने ऐसा जानबूझ कर किया। गांगुली ने उन्‍हें कहा था कि वो इस बारे में विचार करें। विराट ने झूठ क्‍यों बोला ये किसी को नहीं पता। यही एक विवाद बन गया।'

चेतन शर्मा ने कहा, 'ये नहीं कह सकते कि चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा का साथ दिया। हम केवल विराट कोहली के खिलाफ थे। यह मत कहिए की सौरव गांगुली ने रोहित का साथ दिया। आप यह कह सकते हैं कि वे विराट के खिलाफ थे।'

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा सहित पुराने चयन समिति को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था। हालांकि जनवरी में एक बार फिर बीसीसीआई ने चेतन शर्मा को मुख्य चयनकर्ता बनाया।

टॅग्स :Chetan Sharmaविराट कोहलीरोहित शर्मासौरव गांगुलीSourav Ganguly
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या