IPL 2020, CSK vs KXIP: चेन्नई ने लगाई जीत की हैट्रिक, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर पंजाब

IPL 2020, CSK vs KXIP: मैच में पहले बैटिंग करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 153 रन बनाए...

By अमित कुमार | Updated: November 1, 2020 19:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-पंजाब के बीच खेला गया सीजन का 53वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने बनाए 153 रन।चेन्नई ने 9 विकेट से जीता सीजन का अपना अंतिम मैच।

IPL 2020, CSK vs KXIP: चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली चेन्नई के बाद दूसरी टीम बन चुकी है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18.5 ओवरों में महज 1 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

मयंक-राहुल ने पंजाब को दिलाई अच्छी शुरुआत

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 32 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी की। लुंगी एंगिडी ने मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।

शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पंजाब की टीम

लुंगी एंगिडी ने केएल राहुल को बोल्ड कर पंजाब को बड़ा झटका दिया। मयंक अग्रवाल के बाद एंगिडी ने राहुल को भी बोल्ड किया। केएल राहुल 27 गेंदों में 29 रन ही बना सके। इसके बाद निकलोस पूरन भी महज दो रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे।  इसके बाद क्रिस गेल भी इमरान ताहिर की गेंद पर 12 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मंदीप सिंह बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए।

दीपक हुड्डा के अर्धशतक ने पंजाब को 153 तक पहुंचाया

जहां एक छोर से विकेट गिर रही थी। वहीं दूसरी तरफ दीपक हुड्डा लगातार रनों की बरसात कर रहे थे। दीपक हुड्डा ने पहले इमरान ताहिर और फिर लुंगी एंगिडी की गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बनाए। दीपक हुड्डा ने इस अहम मुकाबले में टीम के लिए महज 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। 

चेन्नई के गेंदबाजों ने झटके छह विकेट

शुरुआती ओवरों में रन देने के बाद चेन्नई की गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। चेन्नई की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट लुंगी एंगिडी ने झटके। वहीं इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

सलामी बल्लेबाजों ने दिलाई चेन्नई को शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 82 रन जुटाए। डुप्लेसिस 34 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए।

ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक, चेन्नई ने दर्ज की बड़ी जीत

यहां से गायकवाड़ ने अंबाती रायुडू के साथ दूसरे विकेट के लिए अटूट साझेदारी कर चेन्नई को बड़ी जीत दिलाई। गायकवाड़ 62, जबकि रायुडू 30 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। पंजाब की ओर से क्रिस जॉर्डन एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, फॉफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, सैम कर्रन, एन जगदीसन, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर। 

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा क्रिस जॉर्डन, मनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)एमएस धोनीक्रिस गेलसैम कर्रनरवींंद्र जडेजाचेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स इलेवन पंजाबIPL 2020केएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या