IPL 2020, CSK vs KKR: रविंद्र जडेजा ने लगातार दो छ्क्के जड़ चेन्नई को दिलाई जीत, केकेआर के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल

केकेआर की ओर से सबसे अधिक रन नीतिश राणा ने बनाए। नीतिश राणा ने 61 गेंदों में 87 रन बनाए। लुंगी एंगिडी ने राणा को सैम कर्रन के हाथों कैच आउट कराया।

By अमित कुमार | Updated: October 29, 2020 23:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देशेन वॉटसन को 14 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने रिंकु सिंह के हाथों कैच आउट कराया। चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों में शानदार 72 रनों की पारी खेली।

रविंद्र जडेजा के आखिरी ओवरों में 11 गेंदों में 31 की बदौलत चेन्नई ने केकेआर को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही केकेआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है। चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 गेंदों में शानदार 72 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को ऋतुराज गायकवाड़ और शेन वॉटसन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने 50 रनों की साझेदारी की। शेन वॉटसन को 14 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने रिंकु सिंह के हाथों कैच आउट कराया। 

दूसरे विकेट के लिए अंबाती रायडु और ऋतुराज ने 68 अहम रनों की साझेदारी की। रायडु 20 गेंदों में 38 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर सुनील नरेन को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद कप्तान धोनी भी वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक रन बनाकर बोल्ड हो गए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 172 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले को जीतने के लिए 173 रन बनाने थे। केकेआर की ओर से सबसे अधिक रन नीतिश राणा ने बनाए।

नीतिश राणा ने 61 गेंदों में 87 रन बनाए। लुंगी एंगिडी ने राणा को सैम कर्रन के हाथों कैच आउट कराया केकेआर को शुभमन गिल और नीतिश राणा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल को 26 के स्कोर पर बोल्ड कर करण शर्मा ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। दिल्ली के खिलाफ अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले सुनील नरेन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए। नरेन को मिशेल सेंटनर की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। 

इसके बाद इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेल रहे रिंकु सिंह भी कुछ खास नहीं कर सकें। रिंकु 11 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर काच आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लुंगी एंगिडी ने सबसे अधिक दो विकेट क झटकने का काम किया। मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा और करण शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

टॅग्स :एमएस धोनीइयोन मोर्गनदिनेश कार्तिकअंबाती रायुडूचेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्सIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या