CSK vs LSG IPL 2023: राहुल ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी, जानें धोनी ने किस खिलाड़ी को किया बाहर, देखें प्लेइंग इलेवन

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants IPL 2023: केएल राहुल की टीम पहले मैच में जीत दर्ज की और महेंद्र सिंह धोनी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 3, 2023 19:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देकेएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चार बार की चैम्पियन टीम यहां चार साल बाद लौटी है। दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और पूरा स्टेडियम कल चेन्नई के पीले रंग में रंगा रहेगा।

Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants IPL 2023: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राहुल की टीम पहले मैच में जीत दर्ज की और महेंद्र सिंह धोनी टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ टीम में जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को शामिल किया गया है जबकि चेन्नई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दूबे, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर

पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने गढ़ चेपॉक स्टेडियम पर सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य इस सत्र में जीत का खाता खोलने का होगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चार बार की चैम्पियन टीम यहां चार साल बाद लौटी है। दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और पूरा स्टेडियम कल चेन्नई के पीले रंग में रंगा रहेगा।

रुतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया। चेन्नई के प्रशंसकों को बाकी बल्लेबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पहले मैच में नाकाम रहे थे। आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए इंग्लैंड के सुपरस्टार बेन स्टोक्स पहले घरेलू मैच में अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे।

टॅग्स :आईपीएल 2023चेन्नई सुपर किंग्सएमएस धोनीकेएल राहुललखनऊ सुपरजायंट्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या