विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तारीखों में बदलाव, 18 से 22 जून तक खेला जाएगा

By भाषा | Updated: January 25, 2021 21:56 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 25 जनवरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले आयोजन के मद्देनजर शुरुआती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को आठ दिनों के लिए आगे कर दिया गया है जिसे अब 18 जून से लंदन में खेला जाएगा।

इस चैम्पियनशिप को पहले 10 जून से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था। आईपीएल का फाइनल भी इसी तारीख के आस-पास होने की संभावना है जिससे खिलाड़ियों के पृथकवास को लेकर स्थिति जटिल हो जाती।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ डब्ल्यूटीसी फाइनल को अब 18 से 22 जून तक खेला जाएगा और 23 जून का दिन रिजर्व रहेगा। इसकी तारीखों को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, जिससे आईपीएल खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के लिए जरूरी पृथकवास को पूरा करने में कोई समस्या नहीं आये। ’’

आईपीएल का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इस टूर्नामेंट के मई के आखिर में खत्म होने की संभावना है।

फाइनल्स में जगह पक्की करने के लिए भारत (430 अंक, 71.7 प्रतिशत), न्यूजीलैंड (420 अंक, 70 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया (332 अंक, 69.2 प्रतिशत) के बीच कड़ी टक्कर है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला को 2-1 से जीतने के बाद इसकी तालिका में शीर्ष पर पहुंची है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या