आईपीएल में छक्कों की बरसात के बाद क्या पोलार्ड को वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी जगह, दिया ये जबाव

कीरोन पोलार्ड ने पिछले 30 महीनों से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन अब आईसीसी विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की उम्मीदें जाग गई हैं।

By भाषा | Published: April 11, 2019 05:25 PM2019-04-11T17:25:16+5:302019-04-11T17:25:32+5:30

Change in Windies Board Gives Kieron Pollard World Cup Selection Hope | आईपीएल में छक्कों की बरसात के बाद क्या पोलार्ड को वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी जगह, दिया ये जबाव

आईपीएल में छक्कों की बरसात के बाद क्या पोलार्ड को वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी जगह, दिया ये जबाव

googleNewsNext

मुंबई, 11 अप्रैल। कीरोन पोलार्ड ने पिछले 30 महीनों से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) में बदलाव के बाद उनकी इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाने की उम्मीदें जाग गई हैं।

वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर की 31 गेंदों पर 83 रन की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। पोलार्ड से पूछा गया कि क्या वह 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले विश्व कप के लिये कैरेबियाई टीम में जगह बना सकते हैं, उन्हेांने कहा कि वह ऐसी उम्मीद लगाये हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हां आप ऐसा कह सकते हैं। चयनसमिति का अध्यक्ष नया है, क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष (डेव कैमरन की जगह रिकी स्केरिट) नया है। हो सकता है कि पिछले साल आपने मुझसे यह सवाल नहीं पूछा होता।’’

पोलार्ड ने कहा, ‘‘हां, आज रात मैंने रन बनाए और इसलिए इस तरह की बातें होने लगी है लेकिन मेरे लिए यह क्रिकेट का पूरा आनंद लेने और ईश्वर की कृपा से मिली प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने से जुड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेटर हूं। मैं 31 साल का हूं और अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची हुई है। मेरे साथ ऐसे लोग हैं जो मेरा साथ देते हैं। 2018 बीत गया है। हारने पर आपको कई बातें सुननी पड़ती हैं। मैं फिर से अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं।’’

पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के अपने साथियों क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण के प्रदर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते है और मेरा मानना है कि क्रिस (गेल) बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहा है। वेस्टइंडीज का मेरा साथी (आंद्रे) रसेल ताबड़तोड़ रन बना रहा है और जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहा है वह देखना सुखद है। सुनील नारायण भी अच्छा खेल रहा है।’’

Open in app