आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: खिताब जीतो और करोड़ों पाओ?, विजेता-उपविजेता पर इनाम की बारिश, जानें किसे कितना मिलेगा

Champions Trophy 2025: रविवार भारत के लिए बहुत ही अशुभ दिन रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को छह ICC फाइनल खेले हैं, जिनमें से पांच में हार और केवल एक में जीत मिली है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 8, 2025 11:41 IST2025-03-08T11:40:36+5:302025-03-08T11:41:59+5:30

Champions Trophy 2025 live score winning team get 22 lakh 40 thousand dollars about 20 crores rupees runner-up get 11 lakh 20 thousand dollars 9-72 crores rupees | आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: खिताब जीतो और करोड़ों पाओ?, विजेता-उपविजेता पर इनाम की बारिश, जानें किसे कितना मिलेगा

photo-bcci

HighlightsChampions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली थी।Champions Trophy 2025: 2003 विश्व कप हो, 2000 सीटी फाइनल और 2014, 2017, 2023 का फाइनल हो।Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल को लेकर भारत और न्यूजीलैंड की टीम तैयार है। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को दुबई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी। रविवार भारत के लिए बहुत ही अशुभ दिन रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को छह ICC फाइनल खेले हैं, जिनमें से पांच में हार और केवल एक में जीत मिली है। विडंबना यह है कि वह एकमात्र जीत इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली थी। वह 2003 विश्व कप हो, 2000 सीटी फाइनल और 2014, 2017, 2023 का फाइनल हो।

  

Champions Trophy 2025: विजेता टीम को 22 लाख 40 हजार डॉलर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है और अब विजेता टीम को 22 लाख 40 हजार डॉलर (लगभग 20 करोड रुपए) मिलेंगे। उपविजेता को इसकी आधी राशि 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिलेगी।

 

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। कुल पुरस्कार राशि 60 लाख 90 हजार डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) कर दी गई है। किसी भी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी।

 

Champions Trophy 2025: पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 350,000 डॉलर

पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 350,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये) , जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों में से प्रत्येक को 125,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मिलेगी।

  
Open in app