शेन वॉटसन (26 गेंद में 44 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम के पास चार प्वाइंट हो गए हैं और वह अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गई है। इससे पहले चेन्नई ने बैंगलोर को पहले मैच में सात विकेट से हराया था।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन ही बनाने दिया। 148 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 51, ऋषभ पंत ने 25 और पृथ्वी शॉ ने 24 रनों का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दीपक चहर, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। वहीं चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन के अलावा एमएस धोनी ने 32*, सुरेश रैना ने 30 और केदार जाधव ने 27 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कगीसो रबादा और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कगीसो रबादा, अमित मिश्रा और इशांत शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स :एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर।