ऑस्ट्रेलिया के कैमरन वाइट ने पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा, कहा, 'अब कोचिंग पर देंगे ध्यान'

Cameron White: ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 91 वनडे ओर 47 टी20 खेलने वाले पूर्व ऑलराउंडर कैमरन वाइट ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है

By भाषा | Updated: August 21, 2020 19:41 IST2020-08-21T19:41:08+5:302020-08-21T19:41:08+5:30

Cameron White Calls Time On Professional Career | ऑस्ट्रेलिया के कैमरन वाइट ने पेशेवर क्रिकेट को कहा अलविदा, कहा, 'अब कोचिंग पर देंगे ध्यान'

ऑस्ट्रेलिया के कैमरन वाइट ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया (Twitter)

Highlightsमुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में मेरा समय समाप्त हो चुका है: कैमरन वाइटकैमरन वाइट ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 91 वनडे ओर 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर कैमरन वाइट ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस तरह से उनके लगभग दो दशक तक चले करियर का अंत हो गया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 4 टेस्ट, 91 वनडे ओर 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 37 वर्षीय वाइट ने सीमित ओवरों के सात मैचों में अपनी टीम की कप्तानी भी की। उन्होंने कहा कि वह अब कोचिंग पर ध्यान देंगे।

कोचिंग पर ध्यान देने के लिये तैयार हूं: कैमरन वाइट

व्हाइट ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘मैंने निश्चित तौर पर खेलना बंद दिया है। यह पक्का है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा स्ट्राइकर्स के साथ एक साल का अनुबंध था। मैं पिछले साल उनके लिये कुछ मैचों में ही खेला और फिर से करार हासिल करने के लिये मुझे उन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी। ’

वाइट ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत संतुष्ट हूं। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के रूप में मेरा समय समाप्त हो चुका है और अब मैं कोचिंग पर ध्यान देने के लिये तैयार हूं।’’ वाइट अभी विक्टोरिया की अंडर-19 टीम को ऑनलाइन कोचिंग दे रहे हैं।

Open in app