हसीन जहां का नया खुलासा, 'फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले सौरव गांगुली को किया था फोन'

Hasin Jahan: हसीन जहां ने कहा है कि उन्होंने मामले को फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले सौरव गांगुली को फोन किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 18, 2018 15:15 IST2018-03-18T15:15:27+5:302018-03-18T15:15:27+5:30

called Sourav Ganguly before I posted the issue on facebook, says Mohammed Shami wife Hasin Jahan | हसीन जहां का नया खुलासा, 'फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले सौरव गांगुली को किया था फोन'

हसीन जहां

नई दिल्ली, 18 मार्च: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और अपने पति मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने वाली हसीन जहां हर दिन नए खुलासे कर रही हैं। अब हसीन ने दावा किया है कि उन्होंने शमी के साथ अपने झगड़े को फेसबुक पोस्ट के जरिए सार्वजनिक करने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को फोन किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन जहां ने कहा, 'मैंने इस मुद्दे को फेसबुक पर पोस्ट करने से पहले सौरव सर को फोन किया था। मैंने उन्हें बताया था कि मैं इस तरह की परेशानी में हूं और शमी मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रहे हैं। वह मुझसे तलाक मांग रहे हैं। सौरव सर ने कहा कि वह मुझे अगले हफ्ते कॉल करेंगे। लेकिन तब से आज तक, मैं उनके फोन का इंतजार कर रही हूं। उन्होंने तब से मुझे कॉल नहीं किया है। मेरे ख्याल से उन्होंने ये सोचते हुए खुद को इससे अलग रखा कि ये घरेलू मामला है।'

इससे पहले शनिवार को कोलकाता पुलिस के लाल बाजार स्थित हेडक्वॉर्टर में बीसीसीआई की एंटी-करप्शन यूनिट के चार अधिकारियों ने हसीन जहां से घंटों पूछताछ की। एंटी-करप्शन यूनिट हसीन जहां द्वारा शमी पर लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच कर रही है। (पढ़ें: शमी पर फिक्सिंग आरोप का मामला, पत्नी हसीन जहां से एंटी-करप्शन यूनिट ने की कई घंटे पूछताछ)

शनिवार को हसीन जहां ने शमी को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं और असली मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां ने कहा कि इस मामले की जांच से शमी का कृत्य सामने आ जाएगा। (पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का यू-टर्न, कहा- नहीं लगाया कभी फिक्सिंग का आरोप)

इससे पहले शमी ने कहा था कि कोई तीसरा उनका घर तोड़ने की कोशिश कर रहा है। साथ ही शमी ने हसीन जहां के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के सारे पासवर्ड्स हसीन जहां के पास हैं, ऐसे में वह चाहे कर सकती हैं। (पढ़ें: मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ीं, COA ने दिए मैच फिक्सिंग आरोपों की जांच के आदेश)

Open in app