बांग्लादेश प्रीमियर लीग से जुड़े डेविड वॉर्नर, 18 वर्षीय नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने ने भी किया करार

David Warner, Sandeep Lamichhane:डेविड वॉर्नर और संदीप लामिछाने ने बीपीएल 2019 के लिए सिलहट सिक्सर्स के साथ करार किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 26, 2018 03:49 PM2018-10-26T15:49:34+5:302018-10-26T15:49:34+5:30

BPL 2019: David Warner, Sandeep Lamichhane sign with Sylhet Sixers | बांग्लादेश प्रीमियर लीग से जुड़े डेविड वॉर्नर, 18 वर्षीय नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने ने भी किया करार

बीपीएल टीम सिलहट सिक्सर्स से जुड़े संदीप लामिछाने

googleNewsNext

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की फ्रेंचाइजी सिलहट सिक्सर्स ने डेविड वॉर्नर और नेपाल के युवा क्रिकेटर संदीप लामिछाने को 5 जनवरी से शुरू हो रहे आगामी सीजन के लिए साइन किया है। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्रेंचाइजी के सीईओ यासिर ओबैद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमारा मानना है कि टी20 क्रिकेट की बात आने पर वह बहुत ही प्रभावशाली क्रिकेटर हैं।' उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट में दबाव झेलने की क्षमता के मामले में उनके पास काफी अनुभव है और हम उन्हें अपनी टीम से जोड़कर उत्साहित हैं।'

वॉर्नर ने सिलहट के फेसबुक पेज पर अपने एक वीडियो संदेश में कहा है, 'मैं ये बताते हुए बहुत उत्साहित हूं कि मैं (सिलहट) सिक्सर्स का हिस्सा हूं। मैं सिलहट सिक्सर्स परिवार का हिस्सा बनने के लिए भी बेताब हूं।'

सिलहट फ्रेंचाइजी ने अपने दूसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर नेपाल के 18 वर्षीय लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को साइन किया है।

संदीप लामिछाने ने पिछले हफ्ते ही बिग बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स के साथ करार किया है। इसके साथ ही वह बिग बैश से जुड़ने वाले किसी असोसिएट देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

सिलहट सिक्सर्स ने इस सीजन में नासिर हुसैन और सब्बीर रहमान को सोहेल तनवीर को रिटेन किया है। सिक्सर्स ने साथ ही कॉमिला विक्टोरियंस द्वारा रिलीज किए गए बल्लेबाज लिटन दास को भी साइन किया है। 

बीबीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 26 अक्टूबर को होगा।

Open in app