Ind vs Aus: रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया कैसी गेंदबाजी कर टीम इंडिया दे सकती है ऑस्ट्रेलिया को मात

Ravichandran Ashwin: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी साझेदारी जरूरी है

By भाषा | Published: November 30, 2018 07:36 PM2018-11-30T19:36:22+5:302018-11-30T19:38:44+5:30

Bowling well in partnership will be important in Australia, says Ravichandran Ashwin | Ind vs Aus: रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया कैसी गेंदबाजी कर टीम इंडिया दे सकती है ऑस्ट्रेलिया को मात

रविचंद्रन अश्विन ने दिया ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी साझेदारी पर जोर

googleNewsNext

सिडनी, 30 नवंबर: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की तरह ही गेंदबाजी में भी अच्छी साझेदारी जरूरी है क्योंकि यहां दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की तुलना में विरोधी बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल होता है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में छह दिसंबर से खेलेगी। अश्विन ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास करने का अच्छा मौका मिला। 

ऑस्ट्रेलिया ए ने तीसरे दिन के खेल के बाद छह विकेट पर 356 रन बनाये। अश्विन ने 24 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया जबकि मोहम्मद शमी ने 18 ओवर में 67 रन देकर तीन सफलता हासिल की। 

अश्विन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'यहां साझेदारी में गेंदबाजी करना जरूरी है। साझेदारी में गेंदबाजी के दम पर आप उन्हें परेशान कर सकते हैं। कई बार ऐसा ही होगा कि आप पूरी टीम को आउट नहीं कर सके। लेकिन आपको उन पर दबाव बनाना होगा।'

अश्विन को लगता है कि यहां कि पिच सपाट होगी और भारतीय टीम को सीरीज में चतुराई भरा क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने कहा कि भारत को पांचवें गेंदबाज हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी, ऐसे में साझेदारी में गेंदबाजी करना काफी अहम होगा। 

इस भारतीय गेंदबाज ने कहा, 'सीरीज में साझेदारी में गेंदबाजी करना काफी अहम होगा क्योंकि हार्दिेक पंड्या चोटिल है और टीम को पांचवें गेंदबाज की कमी खल सकती है।' 

उन्होंने कहा, 'जब आप गेंदबाजी कर रहे होंगे तब भी आपको साझेदारी में अच्छा करना काफी जरूरी होगा और यह बहुत आवश्यक है कि गेंदबाजी के समय आपको अपनी भूमिका के बारे में पता हो।' 

भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अश्विन को लगता है कि यहां गेंदबाजों को लंबा स्पैल डालना होगा। 

अश्विन ने कहा, 'स्पिनर के तौर पर यह जरूरी है कि पहली पारी में योजना के मुताबिक गेंदबाजी की जाए। अगर दूसरी पारी में कुछ मदद मिली तो गेंद को सही जगह टप्पा खिलाने की कोशिश करूंगा। यह दौरा भी पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तरह ही है। मेरे लिये वह अच्छी श्रृंखला रही थी, जहां से मेरे करियर में बदलाव आया था।'

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाना जरूरी होगा। यहां हर घंटे खेल का रुख बदल सकता है। हमारे पास कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं।' 

Open in app