Border-Gavaskar series: 2014-15 के बाद से नहीं जीते ट्रॉफी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एशेज एक समान, मिशेल ने कहा- इस बार नहीं छोड़ेंगे

Border-Gavaskar series: भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2024 13:58 IST2024-08-21T13:56:30+5:302024-08-21T13:58:57+5:30

Border-Gavaskar series Trophy Ashes same Mitchell Starc said Australia away from trophy since 2014-15 will not leave this time | Border-Gavaskar series: 2014-15 के बाद से नहीं जीते ट्रॉफी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एशेज एक समान, मिशेल ने कहा- इस बार नहीं छोड़ेंगे

file photo

HighlightsBorder-Gavaskar series: सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।Border-Gavaskar series: न्यू साउथ वेल्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। Border-Gavaskar series: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में तीन दशक में पहली बार पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिससे यह श्रृंखला उनकी टीम के लिए प्रतिष्ठित एशेज के समान महत्वपूर्ण हो गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण सीरीज में 1991-92 के बाद पहली बार पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। स्टार्क ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से कहा,‘‘इस बार यह पांच मैच की सीरीज होगी जिससे यह एशेज सीरीज के समान महत्वपूर्ण हो गई है।’’

ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, जबकि भारत ने इस बीच लगातार चार सीरीज जीती हैं। भारत ने इस दौरान दो बार 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया। स्टार्क न केवल सीरीज जीतने का इरादा रखते हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करे, विशेष कर तब जबकि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

उन्होंने कहा,‘हम अपनी घरेलू धरती पर प्रत्येक मैच में जीत हासिल करना चाहते हैं और हम यह भी जानते हैं कि भारत की टीम काफी मजबूत है।’ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। स्टार्क ने कहा,‘भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं।

इसलिए प्रशंसकों और निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही रोमांचक सीरीज होने वाली है। उम्मीद है कि आठ जनवरी को ट्रॉफी हमारे हाथ में होगी।’’ स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने से केवल 11 मैच दूर हैं और बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का अभी लंबी अवधि के प्रारूप से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा,‘‘जब भी मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनने का मौका मिलता है तो यह बहुत खास लगता है। उम्मीद है कि गर्मियों के सत्र में हम पांचो टेस्ट मैच जीतने में सफल रहेंगे। जहां तक 100 टेस्ट मैच खेलने का सवाल है तो निश्चित तौर पर यह बहुत खास होगा।’’ स्टार्क अगले महीने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे।

इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए न्यू साउथ वेल्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता में रहा है। आगामी सत्र में हमें सात टेस्ट मैच खेलने हैं। इनमें से पांच भारत और दो श्रीलंका के खिलाफ होंगे। हमारे लिए ये मैच प्राथमिकता में हैं। हम सभी अभी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।’’

Open in app