Border-Gavaskar series: टीम इंडिया के हाथों 2018-19 की सीरीज में मिली हार 2020-21 में कप्तानी में मिली हार से अधिक दुखदायी?, पैट कमिंस बोले- सॉरी वार्नर आप रिटायर हो गए...

Border-Gavaskar series: डेविड वॉर्नर ने संन्यास का फैसला वापिस लेने का प्रस्ताव रखा है लेकिन कमिंस ने संकेत दिया कि उनकी टीम आगे बढ़ चुकी है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 14:57 IST2024-10-25T14:56:20+5:302024-10-25T14:57:58+5:30

Border-Gavaskar series defeat hands Team India in 2018-19 series more painful than defeat under captaincy in 2020-21? Pat Cummins said this time we will try harder | Border-Gavaskar series: टीम इंडिया के हाथों 2018-19 की सीरीज में मिली हार 2020-21 में कप्तानी में मिली हार से अधिक दुखदायी?, पैट कमिंस बोले- सॉरी वार्नर आप रिटायर हो गए...

file photo

Highlightsहरी भरी पिचों पर भारत का स्वागत करना चाहेंगे।अगर मेरी चले तो मैं हरी भरी पिच बनवाना चाहूंगा।पिच की तैयारी में मेरी कोई भूमिका नहीं है।

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि भारत के हाथों 2018-19 की टेस्ट सीरीज में मिली हार 2020-21 में उनकी कप्तानी में मिली हार से अधिक दुखदायी थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। कोहली और चेतेश्वर पुजारा उस जीत के सूत्रधार रहे थे। वहीं 2020-21 में भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीती। भारत ने 32 साल में पहली बार आस्ट्रेलिया को उसके गढ़ गाबा पर हराया। कमिंस ने ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट में कहा ,‘मुझे लगता है कि 2018 . 19 की हार सबसे बुरी थी।

क्योंकि हम हर विभाग में कमतर साबित हुए थे। 2020-21 में तो हमने कड़ी चुनौती दी थी। भारत ने गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।’ भारत के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने जा रहे कमिंस ने कहा कि वह हरी भरी पिचों पर भारत का स्वागत करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा ,‘अगर मेरी चले तो मैं हरी भरी पिच बनवाना चाहूंगा लेकिन पिच की तैयारी में मेरी कोई भूमिका नहीं है। हमें इंतजार करना होगा।’ डेविड वॉर्नर ने संन्यास का फैसला वापिस लेने का प्रस्ताव रखा है लेकिन कमिंस ने संकेत दिया कि उनकी टीम आगे बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा,‘डेव हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। हम बात करेंगे।’ उन्होंने हालांकि आगे कहा ,‘हम सभी डेवी (वॉर्नर) से प्यार करते हैं लेकिन अब वह रिटायर हो चुका है। सॉरी।’

Open in app