BPXI vs SA: पहला दिन बारिश से धुलने के बाद साउथ अफ्रीका ने दिखाई ताकत, एडेन मार्कराम ने जड़ा शतक

मार्कराम ने बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया और रिटायर्ड हर्ट होने से पहले प्रवाहमय पारी खेलकर 118 गेंदों पर 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए।

By भाषा | Published: September 27, 2019 10:41 PM2019-09-27T22:41:09+5:302019-09-27T22:41:09+5:30

Board President’s XI vs South Africa Warm-up Match Day 2 Highlights: Bad light stops play | BPXI vs SA: पहला दिन बारिश से धुलने के बाद साउथ अफ्रीका ने दिखाई ताकत, एडेन मार्कराम ने जड़ा शतक

BPXI vs SA: पहला दिन बारिश से धुलने के बाद साउथ अफ्रीका ने दिखाई ताकत, एडेन मार्कराम ने जड़ा शतक

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीकी टीम ने चार विकेट पर 199 रन बनाए। बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था।

विजयनगरम, 27 सितंबर। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में शुक्रवार को शतक बनाया। बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था। जबकि दूसरे दिन भी केवल 50 ओवर ही किए जा सके। इस बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने चार विकेट पर 199 रन बनाए।

मार्कराम ने बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया और रिटायर्ड हर्ट होने से पहले प्रवाहमय पारी खेलकर 118 गेंदों पर 18 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। तेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज रहे जिन्होंने दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पूर्व बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास किया। वह अभी 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हालांकि दो विकेट जल्दी गंवा दिये थे। चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (छह) को पारी के सातवें ओवर में पवेलियन भेज दिया।

उनकी जगह लेने के लिए उतरे थेनिस डि ब्रूएन (छह) को इशान पोरेल ने पगबाधा आउट किया जिससे स्कोर दो विकेट पर 33 रन हो गया। बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा (52 रन देकर दो) ने जुबैर हमजा (22) को पगबाधा करके दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस (नौ) को भी पवेलियन भेजा।

Open in app