BPXI vs SA: तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक, ड्रॉ हुआ मुकाबला

BPXI vs SA: पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर महज 6 रन बनाकर आउट हो गए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 28, 2019 05:01 PM2019-09-28T17:01:30+5:302019-09-28T17:01:30+5:30

Board Presidents XI vs South Africa, 3-day Practice Match drawn | BPXI vs SA: तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक, ड्रॉ हुआ मुकाबला

BPXI vs SA: तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक, ड्रॉ हुआ मुकाबला

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका और बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के बीच विजयनगरम में खेला गया 3 दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया है। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 279/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके जवाब में बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने तीसरे और अंतिम दिन की समाप्ति तक 8 विकेट गंवाकर 265 रन बना लिए थे।

पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। टीम अभी तक संभली भी ना थी कि ब्रूयन (6) भी चलते बने।

हालांकि कप्तान एडेन मार्करम ने दूसरे छोर पर मोर्चा थामे रखा और टेंबा बावुमा ने उनका बखूबी साथ निभाया। मार्करम 100 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, जबकि बावुमा ने नाबाद 87 रन बनाए। इनके अलावा वर्नोन फिलेंडर ने 48 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 12 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा उमेश यादव और इशान पोरेल को 1-1 विकेट हाथ लगे। 

बोर्ड प्रेसिडेंट की ओर से इसके जवाब में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे, लेकिन रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर बगैर खाता खोले फिलेंडर को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए।

यहां से मयंक अग्रवाल ने प्रियांक पांचाल के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदार कर टीम को संभाला। मयंक अग्रवाल 39, जबकि प्रियांक 60 रन बनाकर आउट हुए। बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से छठे विकेट के लिए सिद्धार्थ लाड (नाबाद 52) और श्रीकर भरत (71) के बीच 100 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती प्रदान की।

तीसरे दिन की समाप्ति तक बोर्ड प्रेसिडेंट, साउथ अफ्रीका से 14 रन पीछे था, लेकिन तीन दिवसीय मैच होने के चलते मुकाबले को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 3, जबकि फिलेंडर ने 2 शिकार किए।

Open in app