पाकिस्तान को हराकर भारत कैसे बना चैम्पियन, जानिए ब्लाइंड वर्ल्ड कप में 'टीम इंडिया' का सफर

भारत सहित श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल की टीम ने ब्लाइंड वर्ल्ड कप के लिए क्ववॉलीफाई किया था।

By विनीत कुमार | Published: January 20, 2018 7:43 PM

Open in App

भारत ने सुनील रमेश की 93 रनों और कप्तान अजय रेड्डी के 62 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत शनिवाल को ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। खासबात ये रही कि पूरी टूर्नामेंट में भारत ने कोई भी मैच नहीं हारा। पाकिस्तान और यूएई में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट के लिए भारत सहित श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और नेपाल की टीम ने क्ववॉलीफाई किया था। नेपाल ने पहली बार ब्लाइंड वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई किया था।

ब्लाइंड वर्ल्ड कप-2018 जीतने तक का सफर

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया: भारत ने ग्रुप स्टेज में अपना पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला हालांकि गीले मैदान के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द करना पड़ा। 

भारत Vs श्रीलंका: इसके बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला। इस मैच में भारत 6 विकेट से विजयी रहा। श्रीलंका से जीत के लिए मिले 359 रन के टारगेट को भारत ने दीपक मलिक के 179 रन की शानदार पारी की बदौलत मैच 6 विकेट से जीत लिया था।

भारत Vs पाकिस्तान: भारत ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाए। भारत ने जीत का लक्ष्य 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

भारत Vs बांग्लादेश: इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते बुए 40 ओवरों में 226 रन बनाए। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने केवल 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया। भारत के कप्तान अजय रेड्डी ने इस मैच में 60 गेंदों पर 101 रन बनाए। अपनी पारी में अजय ने 14 चौके लगाए। वहीं, सुनील रमेश ने भी 57 गेंदों पर 17 चौकों की बदौलत 105 रन बनाए।

भारत Vs नेपाल: इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। भारत ने केवल 15 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल किया और सेमीफाइनल का रास्ता तय किया।

भारत Vs बांग्लादेश (सेमीफाइनल): भारत का विजय रथ सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रहा और उसने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देते हुए फाइनल में पाकिस्तान के साथ खिताबी भिड़ंत पक्की की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए, जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और फाइनल में पहुंची।

टॅग्स :ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या