नई दिल्ली, 22 मार्च: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में तहलका मचाने वाले जिम्बाब्वे के 21 वर्षीय ब्लेसिंग मुजाराबानी को भविष्य का स्टार गेंदबाज माना जा रहा है। 6 फीट 8 इंच लंबे इस गेंदबाज को अपने कद के कारण विकेट से अतिरिक्त उछाल मिलती है और वह 140 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से ज्यादा की गति से गेंदबाजी करते हैं। मुजाराबानी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के 5 मैचों में जिम्बाब्वे के लिए 7 विकेट झटक चुके हैं। इनमें अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रन देकर 4 विकेट लेना भी शामिल है, जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 2 रन से हरा दिया था। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 36 रन देकर 2 विकेट झटके।
मुजाराबानी ने दिसंबर 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया। इस साल जनवरी में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया है और अब तक जिम्बाब्वे के 13 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18 विकेट झटके हैं।
जिम्बाब्वे के कोच हीथ स्ट्री का कहना है कि ब्लेसिंग मुजाराबानी को वह जिम्बाब्वे क्रिकेट का भविष्य मानते हैं। मुजाराबानी वर्तमान में क्रिकेट जगत के सबसे लंबे गेंदबाजों में से एक हैं।
वर्तमान में क्रिकेट जगत के सबसे लंबे गेंदबाज
पैट कमिंस-6.2 फीटस्टुअर्ट ब्रॉड-6.4 फीटमोर्ने मोर्कल-6.5 फीटजेसन होल्डर-6.7 फीटब्लेसिंग मुजाराबानी-6.8 फीट